करसोग में चुनावों की रिहर्सल

By: Oct 26th, 2017 12:05 am

करसोग  —  राजकीय महाविद्यालय करसोग में बुधवार को विधानसभा चुनावों को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया। इसमें उपमंडलाधिकारी व करसोग निर्वाचन अधिकारी हितेष आजाद ने पोलिंग और पीठासीन अधिकारियों को उनके कार्य और जिम्मेदारी के प्रति विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर तहसीलदार करसोग रविंद्र बौद्ध, नायब तहसीलदार विद्या सिंह नेगी, सेक्टर अधिकारी, चुनाव काननूगो बलवंत सिंह, सहयोगी देवराज सहित लगभग 500 पोलिंग व पीठासीन अधिकारी उपस्थित थे। चुनावी पूर्वाभ्यास में उपमंडलाधिकारी नागरिक हितेष आजाद ने कहा कि लोकतंत्र की इस प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए जो भी अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए हैं, वे नियमों को पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ पूरा करें। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों को लेकर ईवीएम व वीवीपैट मशीन करसोग पहुंच चुकी हैं जो पूरी तरह सुरक्षा दायरे में रखी गई हैं। बुधवार को चुनाव पूर्वाभ्यास के दौरान ईवीएम तथा वीवीपैट के बारे में भी डेमो दिखाया गया व विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के लिए लगभग 500 कर्मचारी और अधिकारी करसोग विधानसभा क्षेत्र के लिए तैनात किए गए हैं, जबकि सुरक्षा व्यवस्था के भी उचित प्रबंध किए जा रहे हैं, डीएसपी रामकरण राणा ने कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए सभी पोलिंग बूथों पर तय नियमों के साथ पुलिस दल तैनात हो, इसकी व्यवस्था की जा रही है। प्रचार व अभियान के दौरान करसोग क्षेत्र में औचक नाकाबंदी भी की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App