कर्मचारी विरोधी नीतियों पर घेरी कांग्रेस

By: Oct 25th, 2017 12:07 am

प्रदेश बीजेपी के पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक में प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

कुल्लू – हिमाचल प्रदेश बीजेपी के पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक घनश्याम शर्मा ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। इस दौरान विधायक महेश्वर सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में जिला कार्यकारिणी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। घनश्याम शर्मा ने इस दौरान कर्मचारियों तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पूर्व में धूमल सरकार द्वारा दी गई विभिन्न सौगातों के मुकाबले वर्तमान सरकार के कर्मचारी विरोधी फैसलों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि पांच वर्षों तक वर्तमान सरकार कुंभकर्ण की निंद सोई रही, परंतु जैसे ही चुनाव नजदीक आए कर्मचारियों की हितैषी बनने का स्वांग रचा गया। चुनावों के मात्र एक महीने में चार कैबिनेट बुलाकर सिर्फ भ्रम का वातावरण तैयार किया गया। जहां पूर्व में धूमल सरकार द्वारा 4-9-14 को 2009 से दिया गया था, जिसे वर्तमान सरकार द्वारा वकायदा घोषणा पत्र में 2006 से लागू करवाना था, परंतु इसके विपरित सता में आते ही 2006 से तो दूर 2009 का लाभ 2012 से कर दिया गया, जो कि अपने आप कर्मचारी विरोधी मानसिकता को उजागर करता है।  बैठक में पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों ने एक मत में इस बात पर सहमति जताई कि वे कर्मचारी विरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ फैकने के लिए निःस्वार्थ भाव से काम करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App