कल ऊना को जाम करेंगे टैक्ट्रर मालिक

By: Oct 4th, 2017 12:05 am

ऊना —  ट्रैक्टरों पर टैक्स माफ करने की किसानों की मांग को पूरा न करने के विरोध में जिला के किसान पांच अक्तूबर को ऊना मुख्यालय पर विशाल ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। यह बात भारतीय मजदूर संघ के महासचिव सुरेश शर्मा व हरोली इकाई के अध्यक्ष अवतार सिंह राणा ने कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने ट्रैक्टरों पर टैक्स माफ करने की अधिसूचना जारी न कर इस वर्ग के साथ वादाखिलाफी की है। सरकार के इस रवैये के विरुद्ध जिला के किसान पांच अक्तूबर को ऊना मुख्यालय पर विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन कर अपना आक्रोश जाहिर करेंगे। किसान नेताओं ने सभी किसानों से अपने ट्रैक्टरों के साथ पांच अक्तूबर को सब्जी मंडी में पहुंचने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सरकार ने किसानों से ट्रैक्टरों पर टैक्स माफ करने का वादा किया था, लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी इस दिशा में प्रभावी कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने कहा कि पिछले विस चुनावों में किसानों से कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने पर ट्रैक्टर पर शुल्क को समाप्त करने का वादा किया था। किसानों ने कांग्रेस पार्टी की चुनावों में भरपूर मदद की थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस अपना वादा भूल गई। पिछले बजट में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कर्मशियल ट्रैक्टर पर एकमुश्त टैक्स लेने तथा एग्रीकल्चर ट्रैक्टर पर कोई टैक्स न लेने की घोषणा की थी, लेकिन इसको लेकर सरकार ने कोई अधिसूचना जारी नहीं की। सरकार के इस रूख से किसान पीस रहे हैं। किसानों को ट्रैक्टर पर शुल्क जमा करवाने के लिए नोटिस आ रहे हैं तथा भारी भरकम पैनल्टी लगाने तथा जमा न करवाने पर दंडात्मक कार्रवाई के नोटिस भी दिए जा रहे हैं। इससे किसानों में सरकार के प्रति भारी रोष पनप रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App