कल तक हटाओ सभी विज्ञापन

By: Oct 15th, 2017 12:10 am

सुंदरनगर — सुंदरनगर एसडीएम देवाश्वेता बनिक ने कहा कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों से चुनाव प्रचार वाल राइटिंग हटानी होगी। उन्होंने चुनाव प्रचार में बैनर, होर्डिंग और पोस्टर लगाने के नियम की जानकारी देते हुए कहा कि सामने दिखने वाली चुनाव प्रचार वाल राइटिंग निजी भवन की दीवारों पर लगाना भी प्रतिबंधित है। उन्होंने इस संबंध में मौजूद राजनीतिक दलों को स्पष्ट किया कि 16 अक्तूबर से पूर्व यह हटानी होगी अन्यथा प्रशासन द्वारा हटाने पर पार्टी को कॉस्ट देनी होगी। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा जारी आचार संहिता की विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। शनिवार को सुंदरनगर में चुनावों को लेकर एसडीएम कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमें ईवीएम और वीवीपेट मशीन के प्रयोग को लेकर प्रमुख राजनीतिक दलों को जानकारी दी। एसडीएम देवाश्वेता बनिक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में चुनाव कानूनगो ने ईवीएम और वीवीपैट मशीन के प्रयोग की जानकारी दी। इस दौरान डेमोस्ट्रेशन के दौरान पहले दर्शाई जा रही मशीन फेल हो गई। अधिकारियों ने तुरंत दूसरी मशीन लेकर काफी प्रयास के उपरांत सफलतापूर्वक डेमोस्ट्रेशन दिया है। इस दौरान कांग्रेस के ब्लॅक अध्यक्ष हेमंत शर्मा और भाजपा के जिला महामंत्री जितेंद्र शर्मा ने मशीन से संबंधित आशंकाओं को लेकर सवाल भी किए। इस अवसर पर एसडीएम देवाश्वेता बनिक ने कहा कि चुनाव में ईवीएम के साथ वीवीपेट मशीन भी प्रयोग की जा रही है। इस संबंध में विधानसभा क्षेत्र में पंचायत स्तर तक इनके प्रयोग को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया है। ईवीएम के साथ वीवीपेट मशीन से मतदान के दौरान सात सेकंड में मतदाता को अपने मतदान की जानकारी उपलब्ध रहेगी कि किसे वोट दिया गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में चुनावों को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App