कांग्रेस की जीत को एनएसयूआई झोंकेगी ताकत

By: Oct 7th, 2017 12:10 am

newsऊना —  एनएसयूआई ऊना इकाई की बैठक शुक्रवार को विश्राम गृह ऊना में हुई। बैठक की अध्यक्षता एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष करुण शर्मा ने की, जबकि प्रदेश चुनाव प्रभारी सन्नी मेहता ने विशेष रूप शिरकत की। बैठक में विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की गई। चुनाव प्रभारी सन्नी मेहता ने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में एनएसयूआई को अपनी भागीदारी निभाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके चलते एनएसयूआई विधानसभा चुनावों की तैयारी में पूरी तरह से जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एनएसयूआई हर ब्लॉक पर चुनाव प्रभारी नियुक्त कर अपनी टीम खड़ी करेगी। एनएसयूआई प्रदेश भर में लोगों के घर-घर जाकर कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्यों को पहुंचाएगी। साथ ही केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में भी जनता को बताया जाएगा। बैठक के दौरान एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष करुण शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनावों में वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में एक बार फिर कांग्रेस सरकार बनेगी। एनएसयूआई, कांग्रेस व प्रदेश की जनता पूरी तरह से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के साथ खड़े है। वीरभद्र सिंह ने हिमाचल के हितों की रक्षा की है। हिमाचल का एक समान विकास करवाया है। ऊना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विकास करवाने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि मंडी में होने जा रही रैली में भी एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, कैंपस अध्यक्ष तरुण शर्मा, पंकज, शुभम, मुकेश, रोहित, अमन, अशोक, शिव, चंदन, साहिल, मोहित, अभिषेक, अमन, राकेश, सौरव, शेखर व विशाल धीमान सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App