कांग्रेस के दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी

By: Oct 30th, 2017 12:10 am

अर्की(सोलन) —  अर्की के जयनगर में आज उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष कांग्रेस के एक दिग्गज नेता भगत सिंह बहलवाल ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की तथा साथ ही अर्की किसान मंच के अध्यक्ष व हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष बृज लाल ठाकुर ने भी अपने पूरे दल बल के साथ भाजपा प्रत्याशी रतन पाल को समर्थन देने की घोषणा की। भगत सिंह बहलवाल बीते विधानसभा चुनाव में अर्की से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे तथा करीब 7500 मत उन्होंने प्राप्त किए थे। बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। योगी आदित्यनाथ के समक्ष इन बड़े नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद अर्की निर्वाचन क्षेत्र की राजनीति में नए समीकरण बन गए हैं। हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच ने प्रदेश सरकार द्वारा पिछले पांच सालों से परिवहन पेंशनरों द्वारा लगातार की जा रही उपेक्षा के प्रति रोष जताते हुए विधानसभा चुनावों में अर्की विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का आह्वान किया है । मंच के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजलाल ठाकुर की अध्यक्षता में आज अर्की के जयनगर में आयोजित उत्तार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की रैली के दौरान प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा । ज्ञापन में प्रधानमंत्री से मांग की गई कि प्रदेश परिवहन से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की संख्या लगभग 5500 के आसपास हैं । उनका कहना था कि सेवानिवृत्त कर्मचारी अपनी पेंशन से संबंधित सभी भुगतानों के लिए पिछले तीन वर्षों से संघर्षरत हैं तथा वर्ष 2015 के बाद कोई भी भुगतान नहीं किया गया है । इन तीन वर्षो में प्रदेश सरकार द्वारा केवल आश्वासन ही दिए गए हैं । वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजलाल ठाकुर का कहना था कि इस दौरान पेंशनरों ने अपनी मांगों के लिए विधानसभा के घेराव के साथ-साथ लगभग बार 25-30 बार सरकार को ज्ञापन भी सौंपा परंतु सरकार के कंपर जूं नहीं रेंगी । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की इस अनदेखी के प्रति रोष व्यक्त करते हुए सभी पेंशनर कांग्रेस प्रत्याशियों का विरोध करेंगे । इसी कड़ी में अर्की विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा प्रत्याशी को समर्थन दिया जाएगा । इससे पूर्व योगी आदित्यनाथ ने अर्की क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार का आना तय है तथा वह भी रतन पाल को विजयी बनाकर अर्की के विकास रूपी यज्ञ में आहूति डाले।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App