कांग्रेस नेता चाहते तो पानी का समाधान हो जाता

By: Oct 12th, 2017 12:05 am

भाजपा नेता राजीव बिंदल ने लगाए आरोप

 नाहन — विधायक डा. बिंदल ने कहा कि अगर  कांग्रेस के  नेताओं ने थोड़ा सा भी प्रयास किया होता तो आज नाहन की पेयजल योजनाओं व अन्य समस्याओं का संपूर्ण हल हो जाता। उन्होंने कहा कि हिमाचल  के सबसे पुराने नगरों में से एक नाहन नगर लगातार उपेक्षा का शिकार रहा, जिसके कारण अन्य नगर विगत 40.50 वर्षों में आगे बढ़ते चले गए और नाहन पिछड़ता गया। डा. बिंदल ने कहा कि शहर के लोगों को पीने के पानी की समस्या से जूझते हुए अनेक वर्ष बीत गए। अब जाकर 50.60 प्रतिशत सुधार हुआ। अभी भी माकूल पानी देने के लिए कुछ महीने और चाहिए। उन्होंने कहा कि सिरमौर रियासत के समय में बनी नहर.स्वार योजना से पानी की पाइपें जर्जर हालात में पहुंच चुकी थी। लगातार उनका फटना और पानी का बंद हो जानाए पाइपों में सिल्ट का जमना समस्या को और गंभीर कर रहा थाए लम्बे अंतराल के बाद दोनों पाईपों को पूर्ण रूपेण बदला गया। उन्होंने कहा कि खैरी उठाऊ पेयजल योजना जिन पहाडियों पर से होकर आ रही थी वे हर बरसात में गिर जाती और पाइप लाइन टूट जाती थी, जिसकी मरम्मत करने में दो-तीन दिन का समय लगता था। नगर में पानी के लिए त्राही-त्राही हो जाती थी। उन सभी पाइपों का मार्ग बदलकर नई पाइप लाइन डालकर पाइपों को फटने से रोका गया, जिससे नगर को काफी राहत मिली। डा. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन में जमीन के नीचे का पानी निकाल कर कुछ स्थानों को दिया जा सकता है, इसके लिए जेल के पास व बांकुवाला में दो ट्यूबवेल लगाए गए, जिसमें से अच्छा खासा पानी निकाल कर सप्लाई में जोड़ा गया, जिससे कुछ और मदद पेयजल की समस्या के समाधान को मिली है। डा. बिंदल ने कहा कि नाहन में वाटर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को नए सिरे से बनाने की आवश्यकता है, जिसका प्रारूप बना कर धन की उपलब्धता के लिए भेजा जा चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App