कार्रवाई नहीं, तो आंदोलन

By: Oct 1st, 2017 12:10 am

newsज्वालामुखी  —  ज्वालामुखी पुलिस थाना में शनिवार को पंचायत सिल्ह की महिलाओं व पुरुषों ने पूर्व पंचायत प्रधान सिल्ह निशी पंत की अगवाई में धावा बोल दिया। इस मौके पर उन्होंने सिल्ह में एक महिला स्वर्णा देवी पर हुए जानलेवा हमले के दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई। थाना प्रभारी के न होने पर ग्रामीणों ने एएसआई विजय कुमार से  न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे लोग सहन नहीं करेंगे।  आरोपी सरेआम धमकियां दे रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है। लोगों ने कहा कि यदि दो दिन में पुलिस ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की तो लोग संघर्ष का मार्ग अपनाने पर विवश होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। गौरतलब है कि सिल्ह पंचायत में एक महिला स्वर्णा देवी के साथ गांव की ही एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर मारपीट की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई भी शुरू की, लेकिन आरोपियों को थाना बुलाकर रिहा कर दिया। लोगों के अनुसार उन लोगों ने गांव में सबका जीना दुश्वार कर दिया है। घायल के बयान तक पुलिस ने नहीं लिए हैं, जिससे लोगों में रोष है। उधर, एएसआई विजय कुमार ने कहा कि पुलिस ने अपना काम पूरा किया है। यदि आरोपी दोबारा तंग कर रहे हैं, तो फिर से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App