किसके सिर सजेगा परिषद उपाध्यक्ष का ताज, फैसला आज

By: Oct 9th, 2017 12:05 am

नालागढ़ —  वर्ष 1951 की पुरानी परिषदों में शुमार नालागढ़ नगर परिषद में जहां पार्षदों ने उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है, वहीं करीब दो माह बाद नए उपाध्यक्ष का चयन पूरी प्रक्रिया के साथ होना है। सोमवार को इसके लिए डेट निर्धारित कर रखी है और इस दिन उपाध्यक्ष के चयन के लिए तीन चौथाई कोरम का होना अनिवार्य है। बताया जाता है कि यदि कोरम के हिसाब से पार्षद चुनाव प्रक्रिया में उपस्थित नहीं होते है तो चुनाव आगे खिसक जाएगा, जिसके लिए नियमों के तहत बैठक का दिन तय किया जाएगा, जिसमे कोरम की आवश्यकता नहीं होगी। उपाध्यक्ष पद के लिए बाकायदा नामांकन प्रक्रिया होगी और इसी दिन नामांकन वापस लेने के उपरांत वोटिंग होगी। नगर परिषद नालागढ़ के उपाध्यक्ष पद का चयन सोमवार को होना है, जिसके लिए प्रशासन की ओर से उपाध्यक्ष के चयन के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। एसडीएम नालागढ़ आशुतोष गर्ग ने कहा कि नगर परिषद उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए सोमवार का दिन तय किया गया है और इसी दिन नामांकन होगा और नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मतदान होगा और सोमवार को चुनाव कर लिया जाएगा ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App