किसानों को मिल रहा उनका हक

By: Oct 30th, 2017 12:02 am

डीसी अंबाला ने कहा, 14 मंडियों में हुई 726383 टन धान की खरीद

अंबाला – उपायुक्त शरनदीप कौर बराड़ ने बताया कि जिला की सभी 14 अनाज मंडियों में धान का खरीद कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने बताया कि 28 अक्तूबर तक जिला की सभी 14 अनाज मंडियों और खरीद केंद्रों पर 726383 टन धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस धान में से मिल मालिकों ने केवल 127 टन धान खरीदा है जबकि शेष सारे धान की खरीद सरकारी खरीद एंजेसियों द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि मंडियों में आए धान में ग्रेड ए श्रेणी का 726291 टन तथा बासमती किस्म का 91 टन धान शामिल है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में अंबाला छावनी अनाज मंडी में 27739 टन, अंबाला शहर अनाज मंडी में 274757 टन, बराड़ा में 82365 टन, भरेडी कलां में 9300 टन, कडासन में 15158 टन, केसरी में 9250 टन, मुलाना में 59913 टन, नन्यौला में 41682 टन, नारायणगढ में 70115 टन, साहा में 59108 टन, सरदाहेडी में 14995 टन, शहजादपुर में 31696 टनए तलहेडी मंडी में 22005 टन और उगाला अनाज मंडी में 8300 टन धान की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 241253  टन, हैफड द्वारा 438145 टन और हरियाणा भंडारण निगम द्वारा 46858 टन धान की खरीद की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App