कुनेड में सपना बनकर रह गई सड़क

By: Oct 9th, 2017 12:05 am

चंबा —  भरमौर उपमंडल के गैर जनजातीय क्षेत्र की कुनेड पंचायत का आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद सड़क सुविधा से जुड़ने का सपना साकार नहीं हो पाया है। सड़क सुविधा न होने से कुनेड पंचायत विकास की दौड़ में काफी पिछड़कर रह गई है। सड़क सुविधा न होने से पंचायत के दर्जनों गांवों के लोग आज भी रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं को पीठ पर लादकर ले जाने को मजबूर हैं। सरकारी स्तर पर कुनेड पंचायत के लिए सड़क का निर्माण की कवायद शिलान्यास रस्म अदायगी से आगे नहीं बढ़ पाई। सड़क सुविधा न होने का खमियाजा सबसे अधिक आपातकाल में भुगतना पडता है जब मरीज को पालकी में डालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाना पड़ता है। कई मर्तबा समय पर चिकित्सीय सुविधा न मिलने से मरीज बीच रास्ते में ही दम तोड़ जाते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि चुनावों के समय राजनेता पंचायत को सडक सुविधा से जोड़ने के वायदे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद इलाके का रूख करना भी गंवारा नहीं समझते। ग्रामीणों ने जल्द पंचायत को सड़क सुविधा से जोड़ने को लेकर सकारात्मक कदम न उठाए जाने की सूरत में सड़कों पर उतरने की दो टूक सुना डाली है। किलोड वार्ड के जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर, उपप्रधान विष्णु राम व ग्रामीण पवन गायक, विष्णु, दौलतराम, रमेश शर्मा ने बताया कि कुनेड पंचायत के दर्जनों गांवों टिकरी, उचका, जोती, डाडल, करंटू, कलाड, बंदला व कुनेड सड़क सुविधा से महरूम हैं। उन्होंने बताया कि सड़क सुविधा से महरूम ग्रामीण गुरबत की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि सड़क सुविधा से जोड़ने को लेकर राजनेताओं की ओर से महज आश्वासन ही मिल पाए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क सुविधा न होने से ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सड़क सुविधा को लेकर जल्द सकारात्मक कदम न उठाए जाने की सूरत में आंदोलन की राह अपनाने की बात कही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App