कुलदीप की फिरकी ने घुमा दिया था दिमाग

By: Oct 9th, 2017 12:05 am

NEWSरांची — आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने कहा कि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव का सामना करते समय उनका दिमाग थोड़ा भटक गया था और वह आउट हो गए। शनिवार को खेले गए पहले टी-20 सीरीज के पहले मैच में फिंच के आउट होते ही आस्ट्रेलिया की पारी बिखर गई और भारत ने यह मैच डकवर्थ लुइस नियम से नौ विकेट से जीत लिया। वनडे सीरीज की तरह फिंच यहां भी लय में नजर आए। उन्होंने इस मैच में 42 रन पर आउट होने से पहले पांच बार स्वीप शॉट खेला था, लेकिन यादव की एक फुल लेंथ गेंद पर वह चूक गए और बोल्ड हो गए। फिंच ने कहा कि मुझे लगा कि यहां स्वीप करना एक सुरक्षित विकल्प है। इससे मैं स्ट्राइक से हट सकता था और खाली जगह में खेलकर गेंद को सीमा रेखा के पार भेज सकता था, जिस गेंद पर मैं आउट हुआ उसमें मेरा दिमाग थोड़ा भटक गया था। उन्होंने कहा कि उस गेंद पर पहले मैं स्वीप करना चाहता था, लेकिन फिर गेंद को लेग में चिप करने की कोशिश में आउट हो गया। खेल में यह होता है खास कर टी-20 में। डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक भारतीय टीम को छह ओवर में 48 रन बनाने का लक्ष्य मिला था, जिसे तीन गेंद शेष रहते टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। फिंच ने कहा कि जिस गेंद पर मैं आउट हुआ, उस पर चिप करने की जगह स्वीप करना सुरक्षित विकल्प होता। इस विकेट पर उछाल का पता लगाना मुश्किल था। कुछ ज्यादा ही मुश्किल।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App