कैंसर से जीते नौनिहालों ने बांटी जानकारी

By: Oct 3rd, 2017 12:02 am

मोहाली   – कैनकिड्स इंडिया व मैक्स इंडिया फाउंडेशन की सहभागिता में पांच दिवसीय बचपन के कैंसर की जागरूकता कार रैली का आज गांव रेल माजरा में समापन हुआ। रैली में कैंसर पर जीत प्राप्त करने वाले 20  कैंसर के सरवाइवर चेंपियंस ने हिस्सा लिया।  रैली नई दिल्ली से शुरू हुई थी। मैक्स इंडिया फाउंडेशन की सीईओ मोहिनी दलजीत सिंह, रमणीक जैन, सीईओ, मैक्स स्पेशलिटी फिल्म्स और डा. सचिन गुप्ता, मेडिकल ऑनकोलॉजिस्ट, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मोहाली ने कार रैली का स्वागत किया। गांव के बच्चों ने रैली के स्वागत में भंगड़ा किया। कैंसर पर जीत दर्ज करने वाले बच्चों ने लोगों को महत्वपूर्ण संदेश दिया कि बच्चों को होने वाले कैंसर का इलाज किया जा सकता है और बच्चों को एक नई जिंदगी दी जा सकती है। उन्होंने अपनी प्रस्तुतियां भी दीं। इस अवसर पर डा. सचिन गुप्ता ने कहा कि बच्चों को होने वाले कैंसर का इलाज किया जा सकता है, लेकिन इसमें फंड्स एक समस्या रहती है। उन्होंने कैनकिड्स और मैक्स इंडिया फाउंडेशन द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की, जो कि जरूरतमंद बच्चों के इलाज के लिए फंड्स और हर तरह से सहायता प्रदान करते हैं। 17 साल की एक युवा कैंसर सरवाइवर मुस्कान ने इस मौके पर बच्चों को संबोधित भी किया। इस अवसर पर मोहिनी दलजीत सिंह ने कहा कि यह समय की मांग है कि ये सुनिश्चित किया जाए कि देश में बचपन में होने वाले कैंसर को बच्चों के स्वास्थ्य के लिए प्राथमिकता के तौर पर पहचाना जाए। मैक्स इंडिया फाउंडेशन का उद्देश्य है कि हर संभव प्रयास करते हुए कैंसर से प्रभावित बच्चों और उनके परिवारों की हर तरह से देखभाल और मदद की जाए। हम कैंसर और जीवन की गुणवत्ता और कैंसर और परिवार के साथ बच्चे के अधिकार के साथ बच्चों के जीवन की रक्षा में सुधार करने का प्रयास करते हैं। कैनकिड्स की संस्थापक पूनम बागई ने कहा कि इस प्रयास के लिए पंजाब सरकार ने भी सक्रियता से सहयोग किया है और इस अभियान का नेतृत्व करण अवतार सिंहए मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग और पीडियाट्रिक ओनकोलॉजिस्ट्स ने किया है। इस दौरान बच्चों को संदेश दिया गया कि वे अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छा खाएं और नियमित व्यायाम भी करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App