कौशल्या डैम की हो रही दुर्दशा

By: Oct 3rd, 2017 12:02 am

पिंजौर – शहर की जीवन रेखा कहलाए जाने वाला एकमात्र कौशल्या डैम इन दिनों अधिकारियों की लापरवाही के कारण अपनी दुर्दशा पर रो रहा है। ये शब्द पूर्व ब्लाक कांग्रेस प्रधान नरेश ने पत्रकारों से विचार सांझा करते हुए कहे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के समय प्रदेश में अन्य योजनाओं का शुभारंभ किया गया था और कई योजनाएं पूर्ण होकर लोगों को आज भी लाभ दे रही है, लेकिन क्षेत्र में बनाया गया एकमात्र कौशल्या डैम इन दिनों अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सिंचाई विभाग द्वारा कांग्रेस के समय में 215 करोड़ रुपए की लागत से कौशल्या बांध का निर्माण करवाया गया था, जिस से लोगों को काफी फायदा हुआ है। उन्होंने बताया कि आसपास के 50 किलोमीटर के क्षेत्र में जमीन में पानी का स्तर काफी अच्छा हो गया है, जिससे पिछले कई सालों से लोगों को पानी की दिक्कत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि डैम जोकि पंचकूला और कालका के लिए एक वरदान साबित हुआ है वह आजकल अधिकारियों की लापरवाही के चलते बदहाल हो रखा है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के समय प्रदेश में कई योजनाओं का शुभारंभ किया गया था और कई योजनाएं पूर्ण होकर लोगों को आज भी लाभ दे रही है, पर डैम की हालत दिन प्रतिदिन खराब हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App