खराब सड़कें…हर कदम गड्ढे में

By: Oct 9th, 2017 12:05 am

कलोहा —  जर्जर हो चुकी सड़कों से स्थानीय लोगों व वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा हवा में उड़ रही धूल राहगीरों व स्थानीय लोगों को बीमार कर रही हैं। कलोहा से सलेटी सड़क की हालत की बात करें, तो लगभग आठ किलोमीटर लंबी सड़क की दुर्दशा लंबे समय से चल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क का कुछ हिस्सा तो ठीक है, लेकिन कहीं-कहीं से तो कोलतार भी उखड़ चुकी है और जगह-जगह गड्ढे उभरे आए हैं। इसके अलावा बरसात के कारण कई जगह से सड़क धंस चुकी हैं, लेकिन बरसात के बाद इतना समय बीत जाने के बाद भी विभाग ने इसे ठीक नहीं किया। इस कारण राहगीरों से लेकर वाहन चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने कोई सुध तक नहीं ली है। वहीं, सलेटी से भिंडला सड़क की बात करें, तो उसकी दशा भी कुछ ऐसी ही है। जगह-जगह गड्ढे या यूं कहें गड्डों में ही सड़क है, तो यह कहना गलत नहीं होगा। राहगीर और कई वाहन चालक सड़क की खस्ताहालत होने से काफी परेशान हैं। यही हाल भड़वार से शांतला पुल तक की लगभग तीन किलोमीटर सड़क का है। उक्त मार्ग पर की हालत खस्ता है। मार्ग पर गाड़ी तो दूर पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है। वहीं, कुड़ना पंचायत के उपप्रधान संसार चंद, पुनणी  पंचायत की पूर्व  प्रधान विमला देवी, वर्तमान उपप्रधान रजिंद्र सिंह, स्थानीय निवासियों में तीर्थ राम, रामलाल, छोटू जस्याल, अंकुश राणा, दिनेश ठाकुर, विशाल धीमान, राकेश ठाकुर, कुलदीप सिंह, मनसा राम, ज्ञान चंद, संजीव जस्याल व संजय कुमार आदि ने विभाग से मांग की है कि उक्त सड़कों की दशा की यथाशीघ्र सुधारी जाए, ताकि स्थानीय लोगों और वाहन चालकों एवं स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।  उधर, लोक निर्माण विभाग परागपुर के सहायक अभियंता ने बताया कि सड़कों की रिपेयर का कार्य चल रहा है। जल्द ही उक्त समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App