खर्चों के प्रारूप को मिली मंजूरी

By: Oct 11th, 2017 12:01 am

नगरोटा बगवां – हाल ही में नगरोटा बगवां में स्थापित राजीव गांधी इंजीनियरिंग कालेज में विश्व बैंक के 10 करोड़ के टेक्निकल एजुकेशन क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोग्राम पर कार्य शुरू हो गया है। मंगलवार को कैंपस में बोर्ड ऑफ गवर्नर की पहली बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बोर्ड के चेयरमैन और टाटा ग्रुप के उपप्रधान वर्नोन एस नरोन्हा ने की। बैठक में बोर्ड ने कालेज प्रबंधन द्वारा प्रस्तावित खर्चों के प्रारूप को मंजूरी दी। इसके तहत कालेज अब तीन करोड़ 67 लाख रुपए उपकरणों की खरीद, लैपटॉप, सॉफ्टवेयर आदि पर खर्च कर सकेगा, जबकि तीन करोड़ प्रशिक्षण अथवा छात्रों की प्रतियोगी परीक्षाओं अथवा ढांचे में सुधार के लिए खर्च कर सकेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App