खेल संक्षेप

By: Oct 26th, 2017 12:02 am

फोर-डे टेस्ट मंजूर नहीं

सिडनी — आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा कि उनकी चार दिवसीय टेस्ट मैचों में खेलने की कोई इच्छा नहीं है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रमुखों के लिए करारा झटका है, जिन्होंने इसका विचार दिया था। स्मिथ ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से पांच दिन पंसद करूंगा, इसलिए मैं इसे पांच ही दिन रखना चाहूंगा। वहीं, वार्नर ने भी कहा कि मेरी चार दिवसीय क्त्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं है।

विंडीज ने जीता पहला टेस्ट

बुलावायो — स्पिनर देवेंद्र बिशू की जबरदस्त गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को पहले क्रिकेट टेस्ट में 117 रन से पराजित कर दो मैचों की सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली है। बिशू ने जिम्बाब्वे की दूसरी पारी में 32 ओवर में 105 रन पर सर्वाधिक चार विकेट निकाले और मेजबान टीम को 434 रन के विशाल लक्ष्य के सामने 90.4 ओवर में 316 पर ऑलआउट कर दिया। बिशू ने मैच में कुल 184 रन पर नौ विकेट हासिल किए और वेस्टइंडीज के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे। वह मैन ऑफ दि मैच भी बने।

शूटर रवि रहे खाली हाथ

नई दिल्ली — भारत के रवि कुमार यहां डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आईएसएसएफ विश्वकप फाइनल के दूसरे दिन बुधवार को 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा में फाइनल तक तो पहुंचे, लेकिन आठवें स्थान पर रहे। भारत को पहले दिन जीतू राय और हीना सिद्धू ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक दिलाया था, लेकिन दूसरे दिन भारत के हाथ कोई पदक नहीं लगा। दो दिन में चीन पदक तालिका में सबसे आगे हैं, जबकि भारत पांचवें स्थान पर है।

हिमाचल के 364 रन

नई दिल्ली — निखिल गांगटा (130) के शानदार शतक से हिमाचल प्रदेश ने सेना के खिलाफ ग्रुप-डी मैच में पांच विकेट पर 273 रन से आगे खेलते हुए 364 रन बनाये। सेना ने स्टंप्स तक अपने छह विकेट 153 रन तक खो दिए।

गुजरात को मिली बढ़त

सूरत — प्रियांक पांचाल(61) और मनप्रीत जुनेजा (नाबाद 66) के अर्द्धशतकों से गुजरात ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ ग्रुप बी मैच में चार विकेट पर 276 रन बनाकर पहली पारी में महत्त्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में 261 रन बनाए थे।

एमपी बढ़त से चार रन दूर

अगरतला — मध्य प्रदेश ने त्रिपुरा के खिलाफ ग्रुप सी मैच में रजत पाटीदार (79) और हरप्रीत सिंह (70) के अर्धशतकों से सात विकेट पर 201 रन बना लिए हैं और वह त्रिपुरा के स्कोर से मात्र चार रन दूर हैं। इससे पहले त्रिपुरा ने छह विकेट पर 88 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 205 रन बनाए।

अमनदीप का दोहरा शतक

नागपुर — अमनदीप खरे (210) के शानदार दोहरे शतक से छत्तीसगढ़ ने विदर्भ के खिलाफ ग्रुप-डी मैच में तीन विकेट पर 246 रन से आगे खेलते हुए 489 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। विदर्भ ने स्टंप्स तक एक विकेट खोकर 31 रन बना लिए।

झारखंड को मिली बढ़त

रांची — इशांक जग्गी (नाबाद 127) के शानदार शतक और इशान किशन के 83 रन से झारखंड ने हरियाणा के खिलाफ ग्रुप-बी मैच में छह विकेट पर 311 रन बनाकर पहली पारी में 103 रन की बढ़त हासिल कर ली। हरियाणा ने अपनी पहली पारी में 208 रन बनाए थे।

यूपी का बढ़त को संघर्ष

लखनऊ — अलमस शौकत (63), शिवम चौधरी (54) और एकलव्य द्विवेदी (नाबाद 40) की उपयोगी पारियों से उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र के खिलाफ ग्रुप ए मैच में सात विकेट पर 232 रन बना लिए हैं। वह अभी महाराष्ट्र के कप्तान अंकित बावने (119) के शतक से 312 रन के स्कोर से 80 रन पीछे है।

पंजाब का पहाड़ सा स्कोर

पोरवोरिम — कप्तान जीवनजोत सिंह (238), अनमोलप्रीत सिंह (113) और गुरकीरत सिंह मान (114)  की शानदार शतकीय पारियों से पंजाब ने गोवा के खिलाफ ग्रुप डी मैच के दूसरे दिन बुधवार को पहली पारी में 635 रन का विशाल स्कोर बना लिया।  पंजाब ने दो विकेट पर 396 रन से आगे खेलना शुरू किया। जीवनजोत ने 293 गेंदों में 30 चौके और एक छक्का, अनमोल ने 161  गेंदों में 13 चौके और दो छक्के तथा गुरकीरत ने 129 गेंदों में 14 चौके और दो छक्के लगाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App