गड्ढे इतने… कि हड्डियां टूट जाएं

By: Oct 9th, 2017 12:05 am

बिझड़ी —  विकास खंड में बिझड़ी से मैहरे सड़क मार्ग दुर्दशा के कारण वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित होता जा रहा है। संबंतिध विभाग जानबूझ कर कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। बताते चलें कि इस सड़क मार्ग के बिझड़ी से शुरू होते ही गड्ढों की भरमार है, जबकि कई जगहों पर किनारों से मिट्टी पूरी तरह से उखड़ चुकी है। इससे दोपहिया वाहन चालक लगातार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। कुआं चौक बिझड़ी से शुरू होने वाली तीखी चढ़ाई  दोपहिया वाहन चालकों के लिए मौत का कुंआ साबित हो रही है।  हर दिन इस सड़क मार्ग पर बाइक व स्कूटर सवार स्किड होकर अपनी हड्डियां तुड़वा चुके हैं। बीते बुधवार को इस तीखी चढ़ाई पर तीन स्कूटर सवार हादसे का शिकार हुए हैं। आए दिन इस सड़क मार्ग पर विभागीय अधिकारियों व नेताओं की गाडि़यां इसी सड़क मार्ग से होकर गुजरती हैं, परंतु शायद उन्हें लोगों की परेशानी दिखाई नहीं देती है। ऐसे में स्थानीय लोगों व वाहन चालकों का  सबसे बड़ा  सवाल यह  है कि कोई भी  अपनी जिम्मेदारी क्यों नहीं समझता। स्थानीय लोगों विनोद कुमार, राजेश कुमार ठाकुर, विजय सिंह ठाकुर, होशियार सिंह राणा, अजय ठाकुर, प्रीतम सिंह, विद्यादेवी आदि का कहना है की शायद किसी बड़े  हादसे के बाद ही विभागीय अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद खुलेगी। लोगों ने सबंधित विभाग से बिझड़ी से दियोटसिद्ध मार्ग पर बिझड़ी के पास तीखी चढ़ाई पर पडे़ गड्ढों को ठीक करने तथा इस सड़क की सही तरीके से लेवलिंग करने की मांग की है। इस तीखी चढ़ाई का मुआयना करने पर पाया गया की सड़क के किनारे बुरी तरह से टूट चुके हैं। एक स्थान पर सड़क के बीचों बीच पेयजल पाइप खुले में ही डाल दी गई है। उधर, अधिशाषी अभियंता  पीडब्ल्यूडी एसके कटोच से का कहना है कि समस्या विभाग के ध्यानार्थ है। विभागीय लेबर तथा जेसीबी भेजकर सडक मार्ग को ठीक करवा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App