गुरुग्राम में लगेगा पहला बायो प्लांट

By: Oct 16th, 2017 12:02 am

 

गऊशाला के शिलान्यास के दौरान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष भानी राम ने किया ऐलान

कैथल —  हरियाणा के राज्यपाल  कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि गौ सेवा सबसे उत्तम सेवा है तथा गाय, गंगा, गणेश, गीता और गायत्री मंत्र पांच ग से जुड़कर जो लोग व्यवहार और संदेश को जीवन में आत्मसात करते हैं, उन्हें भगवान से मोक्ष की जरूरत नहीं, अपितू उनके जीवन में मोक्ष अपने आप आएगा। कप्तान सिंह सोलंकी आज गांव बाबालदाना में मठ बाबा लदाना गऊशाला का शिलान्यास करने, भूमि पूजन करने के बाद समारोह को संबोंधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह गऊशाला दस एकड़ भूमि में बनाई जाएगी तथा एक आदर्श गऊशाला का रूप लेगी। उन्होंने कहा कि यह मठ काफी पुराना है। मठ जितना पुराना है, उतनी ही इस मठ की श्रद्धा व आस्था अटूट व पुरानी है, जिसके अनुयायी हरियाणा, पंजाब व अन्य राज्यों में भी रहे हैं। उन्होंने महाराज राजपुरी को स्मरण करते हुए कहा कि ऐसे महंत अध्यात्मिकता को समर्पित होते हुए भारतीय संस्कृति का हमेशा प्रचार-प्रसार करते रहे। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति में बेटियों व महिलाओं का विशेष स्थान है। हरियाणा में बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं। यहां तक की शिक्षा, खेल, पैरा ओलंपिक, रियो ओलंपिक के खेलों में भी बेटियां अग्रसर रहने के साथ-साथ कुश्ती के खेल में भी अग्रणी रही है। हरियाणा प्रदेश में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत अनेक क्षेत्रों में गंभीरता से प्रयास किए गए हैं, जिसके कारण प्रदेश का लिंगानुपात 850 से बढ़कर 905 तक पहुंच गया है और अगले एक वर्ष में यह 950 का आंकड़ा छू जाएगा। कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि साधु, संत और सन्यासी वो नहीं जो एक कमरे में बैठकर भक्ति करते हैं, बल्कि साधु, सन्यासी वो हैं, जो समाज का उत्थान करके समाज को सही दिशा देते हैं। गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष भानी राम मंगला ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि जिन गऊशालाओं में गऊओं की क्षमता दो हजार से अधिक है, उन गऊशालाओं में बायो सीएनजी प्लांट लगाए जाएंगे। प्रदेश का पहला प्लांट गुरूग्राम में लगेगा। उन्होंने कहा कि गौ सेवा आयोग व प्रदेश सरकार गाय के गोबर व गौ मूत्र का उपयोग करने के लिए योजनाएं बना रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी मशीनें तैयार की गई हैं, जो गोबर से गमले बनाने के साथ-साथ गोबर के दीपक भी तैयार करेगी। ऐसे गमलों में पौधे लगाने से छोटे पौधे पोलीथीन में नही लगाने पड़ेंगे तथा पोलीथीन का उपयोग बंद होगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App