गुरुनानक स्कूल ने लगाया जीत का चौका

By: Oct 12th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब— चडीगढ़ के शिशु निकेतन मॉडल सीनियर सेंकेडरी स्कूल में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-18 चैंपियनशिप के खो-खो स्पर्धा मेें पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्रा खिलाडि़यों ने जीत का चौका लगाया है। स्कूल के निदेशक प्रधानाचार्य बीएस सैनी व अन्य स्टाफ ने खिलाडि़यों की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए छात्राओं को बधाई दी है। जानकारी के मुताबिक उक्त चैंपियनशिप में खो-खो प्रतियोगिता में 18 वर्षीय आयु वर्ग में विद्यालय की छात्राओं की टीम ने लगातार चौथी बार प्रथम स्थान हासिल किया है। इसी आयु वर्ग में स्कूल की छात्रा की खो-खो टीम ने भी पहला स्थान हासिल किया है। स्कूल की आकांक्षा डारिया को बेस्ट प्लेयर ऑफ  टूर्नामेंट चुना गया है। छात्र वर्ग में स्कूल के सोयल खान को बेस्ट प्लेयर ऑफ  टूर्नामेंट चुना गया है। गोर हो कि पिछले चार सालों से उक्त स्कूल की छात्राएं चंडीगढ़ में खो प्रतियोगिता मे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाती आई है। यह प्रतियोगिता उत्तर भारत स्तर की होती है जिसमे दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल की टीमें भाग लेती है। वहीं दूसरी ओर ब्लॉक स्तर पर आयोजित बाल विज्ञान मेले में एक्टीविटी कॉर्नर जूनियर व सीनियर में तीन सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी में विद्यालय का एक-एक विद्यार्थी शामिल है। मैथस ओलंपियाड जूनियर, सीनियर तथा सीनियर सेकेंडरी में प्रथम, द्वितीय व साइंस मॉडल में भी प्रथम स्थान हासिल किया है। बच्चों की इन उपब्धिलियों के लिए प्रधानाचार्य बीएस सैनी ने छात्रों व खिलाडि़यों को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App