गूगल पिक्सल-2 में पांच दिक्कतें

By: Oct 27th, 2017 12:02 am

पिक्सल-2 और पिक्सल 2 एक्सएल की शुरुआत थोड़ी डगमगाती नजर आ रही है। इन फोन्स को एचटीसी और एलजी ने बनाया है, लेकिन ये गूगल के लिए सिरदर्द बन गए हैं। इन दोनों ही फोन्स के साफ्टवेयर और हार्डवेयर से जुड़ी कई सारी समस्याएं सामने आ रही हैं। आइए देखते हैं कौन-सी पांच सबसे बड़ी गड़बडि़यां निकलकर आई हैं इन फोन्स के संबंध में। पिक्सल 2 एक्सएल में जो सबसे बड़ी समस्या दिखी है, वह है इसके स्क्रीन बर्न। सबसे पहले यह एंड्रायड अथॉरिटी ने देखे, जिसमें आधी स्क्रीन पर बर्न मौजूद थे, जिससे वह किसी काम की नहीं रही। गूगल ने भी कन्फर्म किया है कि वह इस समस्या की जांच कर रहा है। स्क्रीन बर्न के अलावा ये फोन असामान्य स्क्रीन टिंट और अलग एंगल्स से देखने पर बदलते रंगों को लेकर भी चर्चा में हैं। इस मामले में ना तो गूगल ने और न ही एलजी ने कोई बयान दिया है, लेकिन कई लोग इसे ओएलईडी स्क्रीन पर एलजी के मैन्युफैक्चरिंग कंट्रोल की कमी बता रहे हैं। पिक्सल 2 एक्सएल के डिस्प्ले पर रंग भी ठीक से नहीं दिख रहे हैं, जो कि बड़ी समस्या है। फोर्ब्स के मुताबिक इन स्मार्टफोन्स में ऐप के आइकन और टेक्स्चर बहुत खराब दिख रहे हैं। समस्याएं सिर्फ पिक्सल 2 एलजी के डिस्प्ले में नहीं हैं, बल्कि दूसरे हिस्सों में भी हैं। कई यूजरों ने शिकायत की है कि उन्हें फोन में अजीब घनघनाहट और क्लिक की आवाजें सुनाई देती हैं। यह मुद्दा गूगल प्रोडक्ट फोरम पर उठाया गया था, जहां कंपनी ने कहा कि वह इस मसले की जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App