ग्रामीणों को किचन वेस्ट से मिलेगी खाद और गैस

By: Oct 25th, 2017 12:05 am

नड्डा साहिब में बायो गैस सयंत्र का लोकार्पण

बद्दी – बीआरसीपीएल रिसर्च एंड कंसलटैंसी लिमिटेड ने नड्डा साहिब में बायोगैस आधारित सयंत्र का लोकार्पण किया है, जिससे ग्रामीणों के किचन वेस्ट से खाद तो मिलेगी ही साथ में गैस भी उपलब्ध होगी। बायो गैस डिगस्टर के लगने से 50 किलोग्राम रसोई व्यर्थ को ऊर्जा में तबदील किया जाएगा और इससे 30 किलो खाद का भी उत्सर्जन होगा। कंपनी के निदेशक अशोक कुमार शर्मा व जनसंपर्क अधिकारी राजीव ठाकुर ने बताया कि इस सयंत्र के लगने से पूरे गांव में स्वच्छता का माहौल बनेगा और रसोई वेस्ट भी वैज्ञानिक तरीके से ठिकाने लगेगा वहीं उससे निःशुल्क तौर पर रसोई गैस व ठोस खाद भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि बायो गैस डिगेस्टर की तकनीक इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी हैदराबाद ऑफ सीएसआईआर ने विकसित की है। इस सयंत्र में किचन वेस्ट को बिना कांटे छांटे सीधा डाला जाएगा। राजीव शर्मा ने बताया कि बीआरसीपीएल कंपनी ने पूरे गांव को जो यह सौगात दी है, उसमें किसी भी प्रकार बिजली की जरुरत नहीं पड़ेगी और सिर्फ सर्दी में तापमान मेंटेन करना पड़ेगा। इसी प्रकार इस पर काम करने के लिए किसी भी प्रकार के आपरेटर की जरूरत भी नहीं है। शिवालिक सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट के सीईओ अशोक कुमार शर्मा ने बताया यह तकनीक अपार्टमेंट, होटलस, विवि होस्टल, उद्योग होस्टल, धार्मिक क्षेत्र जहां किचन स्थापित है में कामयाब है। इसके बाद बीआरसीपीएल ने स्वच्छता अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App