घुमारवीं… ऐ मेरे वतन के लोगो

By: Oct 25th, 2017 12:07 am

कठलग स्कूल में शहीद कमांडो सुभाष को दी श्रद्धांजलि

घुमारवीं – 18 साल पहले कारगिल की चोटियों में अदम्य साहस का परिचय देकर शाहदत का जाम पीने वाले करयालग गांव के शहीद कमांडो सुभाष चंद को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कठलग में श्रद्धांजलि दी। इस दौरान ए मेरे वतन के लोगों …सहित अन्य देशभक्ति प्रेम से ओत-प्रोत गीतों से गूंजयमान रहा। शहीद सुभाष को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी फोर्स से एनएसजी के जवानों नायब सुबेदार शशि कुमार तथा हवलदार राजकुमार ने शिरकत की। इस दौरान शहीद कमांडो सुभाष चंद की माता तथा भाई भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। जानकारी के मुताबिक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कठलग में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान  करयालग गांव के शहीद कमांडो सुभाष चंद को श्रद्धांजलि देकर नमन किया गया। श्रद्धांजलि समारोह में एनएसजी कमांडो के जवान भी उपस्थित रहे। विदित रहे कि करयालग गांव के सुभाष चंद ने कठलग स्कूल में अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी। इसके बाद उच्च शिक्षा घुमारवीं में हासिल करने के बाद वह सेना में भर्ती हो गए। कड़ी मेहनत से सुभाष चंद ने सेना में कमांडो का कोर्स किया। वर्ष 1999 में कारगिल में पाकिस्तान के छेड़े अघोषित युद्ध में करयालग गांव के सुभाष चंद ने अदम्य साहस का परिचय दिया। इस दौरान सुभाष चंद कारगिल की लड़ाई में वीरगति को प्राप्त हो गए। शहीद को नमन करने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कठलग में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया। समारोह में एनएसजी कमांडो फोर्स से आए जवानों ने बच्चों को युद्ध भूमि में दिखाये गये सुभाष की वीरता की किस्से सुनाए।  इस दौरान स्कूल का स्टाफ सहित अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App