घुमारवीं-चंडीगढ़ के लिए दौड़ी एचआरटीसी

By: Oct 8th, 2017 12:05 am

घुमारवीं – एसआरटीसी का घुमारवीं-चंडीगढ़ शुरू हो गया है। शनिवार को बस तय किए गए समय चार बजकर 36 मिनट पर घुमारवीं से चली और बिलासपुर में पांच बजकर 20 मिनट पर पहुंची। ऐसे ही रात को नौ बजे बस चंडीगढ़ पहुंच जाएगी। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार से घुमारवीं से चंडीगढ़ रूट शुरू किया गया है। हालांकि कई बसें मंडी रैली में गई थी, जिस कारण बस को लदरौर से शुरू नहीं किया जा सका। एक दो दिनों में यह बस लदरौर से घुमारवीं-बिलासपुर होते हुए चंडीगढ़ रूट पर नियमित तौर पर चलेगी। पवन शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र से चंडीगढ़ के लिए सीधी बस सेवा नहीं थी। इसलिए घुमारवीं-चंडीगढ़ रूट पर नई बस सेवा शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि यह बस सेवा शाम के समय चार बजकर 36 मिनट पर चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी और रात नौ बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी, जबकि वापसी में दूसरे दिन सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और घुमारवीं में डेढ़ बजे पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही बस सेवा को लदरौर से चलाया जाएगा ताकि भराड़ी व आसपास का पूरा क्षेत्र कवर हो सके। उल्लेखनीय है कि बस का शुभारंभ शुक्रवार को प्रदेश की आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स ने हरी झंडी दिखाकर किया था। वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शर्मा का कहना है कि घुमारवीं से चंडीगढ़ रूट पर नई बस सेवा शुरू कर दी गई है। हालांकि ज्यादातर बसें मंडी रैली में भेजी गई थी जिस कारण यह घुमारवीं से चलाई गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App