घुमारवीं… पानी-गंदगी बनी सिरदर्द

By: Oct 11th, 2017 12:05 am

घुमारवीं —  क्लीन घुमारवीं-ग्रीन घुमारवीं के प्रधान श्याम लाल व सचिव रमेश सांख्यान ने आरोप लगाया कि विभागीय लापरवाही का खमियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। शहर के लोग पानी की किल्लत तथा सीवरेज की गंदगी से परेशान हैं। कई-कई दिनों से शहर के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। इससे लोगों को पानी की किल्लत से परेशान होना पड़ रहा है। शहर में एनएच के दोनों छोरों पर नालियों तथा फुटपाथ का काम चलाया जा रहा है। इससे पानी तथा सीवरेज की पाइपें टूट गई है। पानी के पाइपों के टूटने से जहां लोगों को पानी की दिक्कत का सामना करना पड रहा है, वहीं सीवरेज की गंदगी भी नालियों में खुले में बह रही है। इससे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आईपीएच विभाग को इस काम के होने से पहले ही पाइप लाइनें दुरुस्त कर लेनी चाहिए थी। इससे काम के समय लोगों को समस्या से दो-चार न होना पड़ा। श्याम लाल व रमेश ने बताया कि डबललेन निर्माण कार्य को लेकर सड़क के किनारे हैंडपंपों को उखाड़ा जा रहा है। काम के कारण पानी के मेन पाइपें टूट रही हैं। इससे लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। लोगों को पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि समस्या यहीं खत्म नहीं होती, काम के कारण सीवरेज की पाइपें भी टूट रही हैं। उन्होंने बताया कि शहर में सीवरेज की व्यवस्था चरमरा गई है। सीवरेज लाइन कई जगहों से टूटी हुई है। इसकी कई बार शिकायत भी की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इससे शहर के लोग परेशान हैं। उधर, आईपीएच के एक्सईएन ई अरविंद सूद ने बताया कि काम के दौरान जो भी सीवरेज की पाइप लीकेज होती है, उसे उसी समय ठीक कर दिया जा रहा है। जबकि शहर में पानी की किल्लत है, इसकी जानकारी नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App