घुमारवीं स्कूल में सुर-संग्राम

By: Oct 14th, 2017 12:01 am

कला उत्सव में संगीत, नाटक, नृत्य व दृश्य कला प्रतियोगिताएं

घुमारवीं- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) घुमारवीं में शुक्रवार को राज्य स्तरीय कला उत्सव का शुभारंभ हुआ। उत्सव में उच्च शिक्षा उपनिदेशक अमर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह के दौरान मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया गया। उत्सव में प्रदेश के 12 जिलों के 360 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। दो दिवसीय इस उत्सव में चार इवेंट होंगे। इनमें संगीत, दृश्य कला, नाटक तथा नृत्य शामिल किया गया है। शुक्रवार को पहले दिन संगीत, दृश्य कला तथा नाटक की स्पर्धाएं आयोजित हुईं। जानकारी के अनुसार ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ थीम पर आधारित इस उत्सव का उद्देश्य पुरातन कलाओं के संवर्द्धन, परंपरागत संगीत, कलाओं का नई पीढ़ी में संचार करना, विलुप्त हो रही संस्कृति को पुनर्जीवित करना व युवा पीढ़ी को अपनी प्राचीन संस्कृति से अवगत करवाना है। उत्सव के शुभारंभ पर जिला परियोजना अधिकारी जेएस राव ने मुख्यातिथि अमर सिंह ठाकुर का स्मृति चिन्ह, शॉल व टोपी पहनाकर स्वागत किया। कला उत्सव के समन्वयक वीरेंद्र पाल ने  बताया कि इस कला उत्सव में 12 जिलों के 360 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर डीपी शर्मा, सुभाष कटोच, मंजुला शर्मा, सुमन, रूप लाल गौतम, प्रदीप ठाकुर, सुभाष कौशल, प्रवीण चंदेल,  सुषमा, कमला, मीना, शालिनी, आदर्श, मंजु राणा, संजय सामा, वीरेंद्र पाल, काशीराम गौतम, कुलदीप, सुरेश, ललित कुमार, सुनील कुमार, सचिन कुमार, प्रशांत, सरस्वती, धीरज, मनीष, विनय, शक्ति, राकेश, प्रवेश, पंकज, गोविंद, कीर्ति, मनीषा, हिमानी, शिवानी, लीला, संतोष, विजय लक्ष्मी व प्रेम वशिष्ठ सहित अन्य उपस्थित थे।

प्रदेश भर के होनहारों ने दिखाया हुनर

शुक्रवार को प्रदेश के 12 जिलों से पहुंची टीमों ने संगीत, दृश्य कला तथा नाटक की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता का परिणाम निर्णायक मंडल ई-प्रोजेक्ट के अवलोकन के बाद घोषित किया जाएगा। उधर, स्रंगीत प्रतिस्पर्धा का अवलोकन सेवानिवृत्त प्रो. जय राम, एसोसिएट प्रो. रामकृष्ण, सहायक प्रो. रवि प्रकाश तथा प्रो. सुरेश शर्मा ने किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App