चंबा के पुराने बस अड्डा परिसर में फैली गंदगी

By: Oct 7th, 2017 12:10 am

newsचंबा —  शहर के पुराना बस अड्डा परिसर की देखरेख के अभाव में हालात काफी बिगड़ कर रह गई है। परिसर में साफ- सफाई की व्यवस्था न होने से जगह- जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। गंदगी से उठने वाली संड़ाध के कारण लोगों को नाक पर रूमाल रखकर गुजरना पड़ रहा है। अब आवारा पशुओं ने परिसर को अपना ठिकाना बनाना आरंभ कर दिया है। इस परिसर की हालत देख लोगों ने सरकार के स्वच्छता अभियान के दावों पर भी सवाल उठाए हैं। जानकारी के अनुसार बस अड्डे के तत्वानी में शिफ्ट होने के बाद परिवहन निगम प्रबंधन द्वारा इस परिसर को पैड पार्किंग के तौर पर प्रयोग में लाया जा रहा है। पैड पार्किंग से कमाई तो की जा रही है, लेकिन परिसर के रखरखाव की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे परिसर की हालत दिन- प्रतिदिन खराब होती जा रही है। परिसर में गंदगी होने से एटीएम में नकदी आहरण करने आने वाले लोगों को भी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। हालात यह है कि अनुबंध के रिन्यू न होने से सुलभ शौचालय ने भी परिसर में साफ- सफाई के कार्य से हाथ खडे़ कर दिए हैं। अजय, सुरेश, राकेश, अखलाख, मान सिंह व सुरेश आदि का कहना है कि बस अड्डे के स्थानांतरित होने के बाद से परिवहन निगम ने इस परिसर को महज कमाई का जरिया बनाकर कर्तव्यों से इतिश्री कर ली है। उन्होंने बताया कि परिसर में जगह- जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। आवारा पशुओं ने परिसर में डेरा डालकर गंदगी फैला रहे हैं। मगर परिवहन निगम मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने परिवहन निगम प्रबंधन से जल्द पुराने बस अड्डे परिसर की साफ- सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाकर गंदगी से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App