चालान काट वसूला 1.47 लाख जुर्माना

By: Oct 24th, 2017 12:05 am

नो पार्किंग के सबसे ज्यादा मामले, बिना हेल्मेट वाले भी पीछे नहीं, ट्रैफिक पुलिस ने पहली से 22 अक्तूबर तक काटे 1625 चालान

निजी संवाददाता, कुमार – कुल्लू शहर में नो पार्किंग जोन घोषित होने के बावजूद वाहन चालक रोज शहर में नो पार्किंग जोन में ही वाहनों को पार्क करना अपनी शान समझते हैं। वहीं, बिना हेल्मेट के दोपहिया वाहन चालक सरेआम यातायात नियमों की अवहेलना करने से पीछे नहीं रह रहे हैं।  टै्रफिक पुलिस कुल्लू ने पहली से 22 अक्तूबर तक यातायात नियमों की अवहेल्लना करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती से कार्रवाई की है। ट्रैफिक पुलिस कुल्लू ने पहली से 22 अक्तूबर तक 1625 वाहन चालकों के चालान कर उनसे करीब एक लाख 47 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है। टै्रफिक पुलिस ने इस बीच शहर में सबसे अधिक चालान नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के किए हैं। उसके बाद पुलिस ने बिना हेल्मेट दोपहिया वाहन चलाने वाले चालकों पर भी शिकंजा कसा है।  ट्रैफिक पुलिस ने शहर में नो पार्किंग जोन घोषित स्थानों पर खड़े वाहनों के सबसे ज्यादा चालान काटे हैं, जिसमें पुलिस ने ढालपुर, कालेज रोड, अस्पताल, गांधीनगर, अखाड़ा, रामशीला सहित अन्य विभिन्न जगहों पर चालान किए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेल्मेट, तेज रफ्तार, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने पर, बिना कागजों सहित बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर भी चालान काटे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App