चितकारा स्कूल टॉप-50 में

By: Oct 8th, 2017 12:02 am

यूनिवेराइटी और फारचून इंडिया ने दिया सर्टिफिकेट आफ  रिकगशिन

चंडीगढ़  — चितकारा इंटरनेशनल स्कूल ‘सीआईएएस’ देश के 50 अग्रणी स्कूलों की श्रेणी में शामिल हो गया है। यूनिवेराइटी और फारचून इंडिया की तरफ  से आयोजित फ्यूचर 50 स्कूल शेपिंग सक्सेस अवार्ड की नेशनल केटेगेरी में चितकारा स्कूल देश के 50 टॉप स्कूलों की श्रेणी में शामिल हुआ है। स्कूल की इस उपलब्धि की घोषणा व सम्मान समारोह देश भर के जाने माने स्कूलों के प्रतिनिधियों, विशेषज्ञों व जाने माने शिक्षाविदों की मौजूदगी में नई दिल्ली में शुक्रवार को सपन्न हुआ। सीआईएस को सर्टिफिकेट आफ रिकगशिन से सम्मानित किया गया है।  स्कूल को परफारमेंस के कई मापदंडों पर खरा उतरने के बाद इसे यह सर्टिफिकेट दिया गया। यूनिवेराइटी एंड फार्चून इंडिया की तरफ से दिल्ली में फ्यूचर 50 स्कूल्स शेपिंग सक्सेस की श्रेणी को जारी किया गया था। इन स्कूलों में सीबीएसई, आईएससी, व स्टेट बोर्ड के स्कूल शामिल थे। यहां पर यह बात गौर करने वाली है कि  प्राइसवाटर हाउस कूपर्स ने स्कूलों का मूल्यांकन किया था। यह वही कंपनी है, जिसने आस्कर 2017 का मूल्यांकन किया था। ज्यूरी  ने स्कूलों का मूल्यांकन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय  मापदंडों पर किया था। शानदार व भय्य समारोह के अलावा सम्मान समारोह के दौरान पैनल डिस्कशन व जाने माने शिक्षाविदों की तरफ  से भाषणों का भी आयोजन किया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App