चुनावों से दो दिन पहले बार्डर सील

By: Oct 1st, 2017 12:01 am

पड़ोसी राज्यों के साथ बैठकों का दौर शुरू, चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस की नजर

 शिमला— विधानसभा चुनाव से ठीक 48 घंटे पहले पड़ोसी राज्यों के साथ लगने वाली हिमाचल की सीमाएं पूरी तरह से सील कर दी जाएंगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने शिमला में समीक्षा के दौरान यहां के अधिकारियों को निर्देश दिए थे, जिस पर अमल शुरू हो गया है। यहां उन सभी जिलाधीशों को दूसरे राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए कहा गया है, जिनके जिलों की सीमा दूसरे राज्यों से लगती हैं। शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना, कांगड़ा और चंबा जिलों की सीमाएं दूसरे राज्यों के साथ लगती हैं और चुनाव से ठीक पहले इन जिलों की सीमाएं सील कर दी जाएंगी। संबंधित जिलोें के जिलाधीशों ने इस संबंध में दूसरे राज्यों के अधिकारियों से बैठकें शुरू कर दी हैं। शनिवार को इस सिलसिले में शिमला के जिलाधीश की बैठक उत्तराखंड राज्य के अधिकारियों के साथ हुई है, जिनसे विस्तृत चर्चा की गई, क्योंकि पड़ोसी राज्यों से यहां शराब आदि  की स्मगलिंग की संभावना रहती है, जिसके लिए प्रारंभिक तैयारियां की जा रही हैं। न केवल चुनाव से पहले, बल्कि अभी से बार्डर एरिया पर नजर रखी जा रही है। ऐसे संभावित मतदाता, जिनके नाम प्रदेश के इन मतदान केंद्रों में दर्ज हैं तथा उत्तराखंड राज्य के सीमावर्ती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में भी उनके नाम दर्ज हैं, उन मतदाताओं की सूची हिमाचल के संबंधित निर्वाचक पंजीकृत अधिकारियों को  एक सप्ताह के भीतर देने के लिए कहा है, ताकि मतदाता सूची से दोहरे पंजीकरण के कारण उनका नाम मतदाता सूची से विलोपित किया जा सके। जल्दी ही दूसरे जिलाधीश भी ऐसी बैठकें करने के बाद रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयुक्त को भेजेंगे।

पेट्रोल पंप वाले भी रखें नजर

चुनाव के दौरान इन क्षेत्रों में शराबबंदी तथा गैर कानूनी तरीके से धन व अन्य सामग्री की तस्करी रोकने के लिए ठोस उपाय किए जाएंगे। शनिवार को हुई बैठक में उत्तराखंड राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप के मालिकों को निर्देश देने का भी आग्रह किया कि सभी वाहनों में डाले जाने वाले इंधन पेट्रोल व डीजल का रजिस्टर में सही हिसाब रखा जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App