चुनाव खर्च पर… ट्रिपल पहरा

By: Oct 24th, 2017 12:07 am

भुंतर  – प्रदेश विधानसभा के लिए चुनावी दंगल में उतरे प्रत्याशियों के चुनावी हिसाब-किताब पर पैनी नजर रखने के लिए तीन स्तर पर पहरा बैठा दिया है। चुनाव विभाग ने हर विधानसभा में तीन-तीन विशेष टीमें गठित कर हर प्रत्याशी का अपने स्तर पर चुनावी हिसाब-किताब लेना आरंभ कर दिया है तो साथ ही गैर कानूनी गतिविधियों की निगरानी के लिए टीमें तैनात कर दी हैं। लिहाजा, चुनाव विभाग में गलत रिपोर्ट देने वाले प्रत्याशी फंस सकते हैं तो साथ ही वोटरों को लुभाने के लिए पैसा और शराब बांटने वालों का भी काला चिट्ठा सामने आएगा। चुनाव विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्याशियों के चुनावी खर्च पर पैनी निगाहें रखने के लिए वीडियो सर्विलांस टीमें बनाई गई हैं, जिसमें एक अधिकारी, एक वीडियोग्राफर के साथ पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा स्टेटिक सर्विलांस टीमें विधानसभा के तहत लगे चैक नाकों पर प्रत्याशियों या उनके समर्थकों द्वारा ली जा रही कैश, शराब, हथियारों व अन्य संदेहास्पद सामग्री की जांच कर रही है। इस टीम में पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियोग्राफर और सरकारी अधिकारी को तैनात किया गया है। इसके अलावा प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की गैर-कानूनी गतिविधियों पर निगरानी के लिए अलग से फ्लाइंग दस्ते भी तैनात किए गए हैं, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और गनमैन भी तैनात किए गए हैं। यह टीम विभिन्न स्थानों पर जाकर छापामारी अभियान चला रही है। चुनाव विभाग द्वारा कुल्लू विधानसभा में तैनात अधिकारी डा. केसी शर्मा ने बताया कि चुनावों में एक प्रत्याशी के लिए खर्च की सीमा 28 लाख तय है और सभी प्रत्याशियों को निर्धारित समय पर चुनावी खर्च करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि कई प्रत्याशी चुनावों में असली खर्च को छिपाते हैं और गैर-कानूनी तरीके से पैसा, शराब या अन्य संदेहजनक चीजों का प्रयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि तीनों ही टीमें प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की इन्हीं हरकतों पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि हर रोज चुनावी गतिविधियों में शामिल प्रत्याशियों के वाहनों की जांच की जा रही है तो अन्य दस्तावेज भी जांचे जा रहे हैं। उनके अनुसार हालांकि अभी तक कोई भी अवैध तरीके से पैसों या शराब के साथ पकड़ा नहीं गया है लेकिन अभियान चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक जारी रहेगा। बहरहाल, चुनावी दंगल में उतरे प्रत्याशियों के चुनावी हिसाब-किताब पर चुनाव विभाग ने तीन स्तर का पहरा बिठा दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App