चुवाड़ी बस स्टैंड टायलट में इंग्लिश सीट रखने की मांग

By: Oct 15th, 2017 12:05 am

चुवाड़ी – उपमंडल मुख्यालय चुवाड़ी स्थित बस अड्डे पर इंग्लिश शौचालय व स्नानगृह न होने से सवारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। बताते चलें कि चुवाड़ी बस अड्डे पर रोजाना सौ सरकारी व निजी रूटों की बसों में हजारों लोग आवाजाही करते हैं। क्षेत्रवासियों व सवारियों का तर्क है कि बस अड्डे पर इंग्लिश शौचालय व स्नानगृह की अति आवश्यकता है। कारण दिव्यांग और घुटने की दर्द वाले मुसाफिरों को इंग्लिश शौचालय की सुविधा नहीं मिलती। आजकल घुटनों की बीमारी ने लोगों को जकड़ा हुआ है जिसके चलते ऐसे मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या के हल के लिए जनहित सभा चुवाड़ी ने लोगों की सहूलियत के लिए बस अड्डे पर जल्द इंग्लिश शौचालय व स्नानगृह का निर्माण करवाकर राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है। उधर, एसडीएम भटियात अश्वनी सूद का कहना है कि मामला ध्यान में लाया गया है। इसे उच्चाधिकारियों के समक्ष रखकर हल करवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App