छात्रों को दी वन्यजीवों की जानकारी

By: Oct 21st, 2017 12:02 am

पंचकूला के सीसे स्कूल के 50 बच्चों ने लिया एक दिवसिय थापली नेचर कैंप में हिस्सा

मोरनी — मोरनी के थापली नेचर कैंप के माध्यम से स्कूली बच्चों को जंगल व जंगली जानवरों व नेचर से रूबरू करवाने हेतु पंचकूला के सेक्टर-19 के सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 50 के करीब छात्र व छात्राओं के एक दिवसिय शिविर का आयोजन थापली के जंगल में बने नेचर कैंप में आयोजित किया गया। इस शिविर में स्कूली बच्चों ने जंगल में ट्रैकिंग के दौरान अनेक पौधों के बारे में वहां के रेंज ऑफिसर योगेश दलाल द्वारा नए स्कूली छात्रों को जंगल व पौधों के विषय में नई-नई बच्चों को जानकारी दी गई। जिसका बच्चों ने खुब आनंद लिया। उन्होंने स्कूली छात्रों को जंगलों के बारे में, मिट्टी अपरदन के बारे में, वृक्ष किस प्रकार से हमारे सहायक है, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। नेचर कैंप में जंगल के बारे में बच्चों को अनेक शिक्षाप्रद मूवीस दिखाई गई। स्कूली छात्रों का क्विज कंपटीशन किया गया। नेचर कैंप के मुख्यातिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी ईश्वर सिंह मान ने क्विज में प्रथम द्वितीय व तृतीय बच्चों को इनाम दिए। कैंप में मोरनी के खंड शिक्षा अधिकारी डाक्टर एमएस संधू,  टिक्कर ताल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल अनिल दलाल, असिस्टेंट डायरेक्टर जितेंद्र शर्मा, विद्यालय के शिक्षक जगदीश कुमार, सारिका, नेहा, वंदना, रजनी ने भाग ले रहे कैंप में शामिल हुए छात्रों को नेचर व जंगल से जुड़ी जानकारी हेतु ज्ञान का पाठ पढाया। कैंप में शामिल होने पर विद्यालय के प्रिंसिपल महेंद्र चौहान ने सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने विशेष तौर पर इक्को टूरिजम के रेंज ऑफिसर फारेस्ट योगेश दलाल का नेंचर इस प्रकार का कैंप में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कैंप के लिए विशेष आमंत्रित सदस्य तथा अन्य सदस्यों का धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App