जहां मन किया,वहीं सजा दिए पटाखे

By: Oct 11th, 2017 12:05 am

भोरंज —  उपमंडल भोरंज में पटाखों की बिक्री के लिए निर्धारित स्थान है, लेकिन इसके बावजूद गली-मोहल्लों में बिक्री हो रहे हैं। लोग विभिन्न बाजारों से थैलियों में भरकर पटाखे ले जाते हैं। इस वजह से हर समय हादसा होने की संभावना बनी हुई है। प्रशासन भी इसके प्रति गंभीर नहीं है। अगर ऐसे ही चलता रहा, तो घटना होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। दीपावली पर अधिकतर युवा व बच्चे आतिशबाजी चलाते हैं। इस दौरान नियमों को ताक पर रखकर काम किया जाता है। प्रशासन द्वारा पटाखे बेचने के लिए  मैदान निर्धारित किए जाते हैं, लेकिन यहां पर दुकानें लगाई ही नहीं जातीं, बल्कि बाजारों में गली-मोहल्लों में खुलेआम आतिशबाजी की बिक्री की जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही है। गली-मोहल्लों में आतिशबाजी की दुकानें सजनी शुरू हो गई हैं। युवा थैलों में भरकर आतिशबाजी ले जा रहे हैं। यह विस्फोटक सामग्री से बनते हैं। हल्की सी चिंगारी से बड़ा हादसा हो सकता है। इसे बड़े ही सावधानीपूर्वक बेचना चाहिए। क्षेत्र के लोेगों राकेश कुमार, हणोह के पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह, पवन कुमार, अविनाश चंद्र का कहना है कि गली-मोहल्लों में पटाखे कतई नहीं बेचना चाहिए। उन्होंने बताया कि खुला मैदान, जिसे प्रशासन निर्धारित करे वहां पर आतिशबाजी बेची जानी चाहिए। बिना लाइसेंस के आतिशबाजी बेचने पर रोक लगाई जानी चाहिए।

खुले मैदानों में ही सजाए जाएंगे पटाखे

इस संदर्भ में एसडीएम नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस बारे अभी कोई नए निर्देश नहीं हैं। हर वर्ष की तरह शासन द्वारा सख्त निर्देश हैं कि खुले मैदान में ही आतिशबाजी की दुकानें लगवाई जाएंगी, जिसे गंभीरता से लिया जाएगा। गली-मोहल्लों में किराना व अन्य किसी की दुकान पर आतिशबाजी नहीं बिकेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App