जांबाज शहीदों के लिए महायज्ञ

By: Oct 7th, 2017 12:07 am

newsहमीरपुर  – ऊहल कस्बे के परनाली गांव में विश्व शांति एवं नियंत्रण रेखा पर प्राण न्यौछावर करने वाले हजारों सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए विशाल गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। इसमें 125 पंडित जाप हवन इत्यादि करेंगे, जो नौ दिनों तक चलेगा। इस विशाल गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने ज्योति प्रज्वलित कर किया। प्रो. धूमल ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत ही पवित्र अनुष्ठान आयोजित किया जा रहा है। इसका महत्त्व, इसके लिए किए गए प्रयत्न और इसके लाभ सभी बड़े हैं। यह अनुष्ठान एक व्यक्ति या एक परिवार के लिए नहीं अपितु राष्ट्र हित में किया जा रहा है। निश्चित तौर पर इसका लाभ मानव समाज को होगा। ऐसे अनुष्ठानों में सभी को योगदान देना चाहिए, क्यूंकि सीमा पर तैनात जवान, जो आज भी अपने प्राण न्यौछावर करने को तैयार हैं उनकी सुरक्षा के लिए शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए किए जा रहे प्रयास हैं। इससे पवित्र कार्य कोई नहीं हो सकता। हम सब इस लिए यज्ञ यहां कर पा रहे हैं, क्यूंकि सीमा पर खड़े सैनिक कहीं माइनस चालिस डिग्री तो कहीं प्लस चालीस डिग्री तापमान में अपन कर्त्तव्य निभा रहे हैं। ऐसे पुण्य कार्य करने की सदबुद्धि भगवान तभी देता है जब आप पुण्य कार्यों की ओर समर्पित हों। प्रो. धूमल ने सबका आह्वान करते हुए कहा कि सब मिलकर हवन यज्ञ के माध्यम, पूजा-पाठ के माध्यम, सत्कर्मों के माध्यम और सत वचनों के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने प्रयास करें और आगे बढ़े। इस अवसर पर सुजानपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर, जिला परिषद सदस्य वीरेंद्र ठाकुर, पूर्व चेयरमैन जेके चौहान, रसील सिंह मनकोटिया व परनाली गांव के प्रसिद्ध समाजसेवी शास्त्री परिवार सहित सैकड़ों श्रद्धालु और गांववासी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App