जाति नहीं, आर्थिक आधार पर हो आरक्षण

By: Oct 9th, 2017 12:05 am

बरठीं —  त्रिमूर्ति मंदिर बरठीं में जागरूक ब्राह्मण मंच बरठीं यूनिट की बैठक जिलाध्यक्ष नरेश कुमार सोहड़ की अध्यक्षता में हुई। इसमें सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी केडी लखनपाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।  बैठक में बरठीं जागरूक मंच के पचास के अधिक ब्राह्मण समुदाय के लोगों ने भाग लिया। मुख्य वक्ताओं में नरेश कुमार सोहड़, सेवानिवृत्त प्रवक्ता सदाराम शर्मा, सेवानिवृत्त आयुर्वेदिक डा. रमेश चंद भारद्वाज, बरठीं पंचायत के प्रधान प्रेम लाल गौतम आदि ने ब्राह्मण समुदाय के समाज में आ रही समस्याओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सभी ब्राह्मण समुदाय के लोगों को एकजुट होकर संगठन की संख्या मजबूत करते हुए आरक्षण का आर्थिक आधार पर होने के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां गरीब व्यक्ति आरक्षण में नहीं होता है और अगर कोई परीक्षा के लिए आवेदन करना है तो उसको भारी संख्या में धन लगाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम आरक्षण के विरोध में नहीं हैं, लेकिन यह आरक्षण जाति के आधार पर मिलने की बजाय आर्थिक आधार पर मिलना चाहिए। केडी लखनपाल ने कहा कि आज बिलासपुर जिला अस्पताल में काफी समस्याओं का अंबार है, जिसको प्रशासन प्रमुखता से हल नहीं कर रहा है। जिला के दो कालेज जिनमें पॉलीटेक्निकल कालेज कलोल और हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज बंदला है। इनकी कक्षाएं बिलासपुर में लगनी चाहिए थीं, लेकिन वह कहीं और स्थान पर लग रही हैं। बरठीं में चारों तरफ गंदगी का अम्बार है, पार्किंग की कोई भी व्यवस्था नहीं है, कोई भी जनता द्वारा चुना हुआ प्रतिनिधी बरठीं में शौचालय की समस्या को हल नहीं कर सका है  सहित अन्य समस्याओं को भी ब्राह्मण जागरूक मंच से आवाज बुलंद करने पर जोर देने की बात कही। इस अवसर पर बरठीं जागरूक मंच के प्रधान विशन दास गौतम, कोटलु ब्राह्मणा के प्रधान नंद लाल, खुशी राम, संजय कुमार तथा सह प्रेस सचिव जितेंद्र गौतम, कर्मदेव गौतम, किशोरी लाल, रामेश्वर, अनिल, प्रमोद चंद व सुनीता देवी आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App