जिला में शराब का जखीरा पकड़ा

By: Oct 2nd, 2017 12:05 am

नाहन —  शराब माफिया के खिलाफ आबकारी एवं कराधान विभाग ने मोर्चा खोल दिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव आबकारी एवं कराधान विभाग के निर्देशों के मुताबिक विभाग की टीम ने चुनाव से पूर्व जिला में शराब तस्करी व शराब के अवैध धंधे का भंडाभोड़ अभियान शुरू किया है। जानकारी के मुताबिक विभाग ने दो दिनों में जिला सिरमौर के विभिन्न स्थानों से 1850 से अधिक शराब की पेटियां बरामद की हैं। इनमें 1300 पेटियां देशी शराब जबकि 547 पेटियां अंग्रेजी शराब की बताई जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक विभाग ने शराब माफिया के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत यह कार्रवाई की गई है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि अतिरिक्त मुख्य सचिव आबकारी एवं कराधान विभाग ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले ही शराब तस्करों पर नुकेल कसी जाए। यही नहीं बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की चैकिंग भी नियमित की जा रही है। साथ ही विभाग ने प्रदेश की सीमा पर बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। इसके अलावा विभाग ने सभी ब्रूबरीज में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि शराब की फैक्ट्रियों से होने वाली शराब की सप्लाई पर नजर रखी जा सके। सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त सिरमौर जीडी ठाकुर ने बताया कि विभाग द्वारा जिला सिरमौर के विभिन्न स्थानों पर दो दिनों में शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। उन्होंने कहा कि विभाग ने दो दिनों में 117 लाख लीटर देशी शराब तथा 49.23 लाख लीटर अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है। एईटीसी सिरमौर ने बताया कि विभाग ने 1300 पेटियां देशी शराब तथा 547 पेटियां अंग्रेजी शराब की विभिन्न स्थानों से बरामद की हैं। श्री ठाकुर ने बताया कि विभाग द्वारा पूरे जिला में शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है। इसके लिए विभाग ने एसआईटी का गठन किया है। यह एसआईटी पूरे जिला में न केवल शराब कारखानों पर नजर रखेगी, बल्कि शराब माफिया पर भी पूरी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की नियमित चैकिंग की जा रही है, ताकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व चंडीगढ़ आदि से चुनाव के दौरान अवैध शराब की सप्लाई न हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App