जीवन भर करूंगा जनता की सेवा

By: Oct 29th, 2017 12:02 am

सुजानपुर — राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष व सुजानपुर विस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने शनिवार को जोल, बगेहड़ा, बैरी व जंगल पंचायतों सहित चलोह और दबडि़याना पंचायतों का दौरा कर चुनाव प्रचार किया। इन सभी पंचायतों में ग्रामीणों द्वारा गर्मजोशी के साथ राजेंद्र राणा का स्वागत किया गया। राजेंद्र राणा ने इस अवसर पर अपनी सभाओं में कहा कि उनके प्रतिद्वंदी प्रत्याशी तो यहां की जनता को उनके हाल पर छोड़कर चले गए थे और अब  चुनावों में ही उन्होंने इधर का रुख किया है। राजेंद्र राणा ने कहा कि अपने  प्रतिद्वंदी प्रत्याशी की तरह उन्होंने कभी भी यहां की जनता को नहीं छोड़ा और जनता के साथ भावनात्मक रिश्ता कायम रखा है। उन्होंने कहा कि वह जिस भी गांव में जा रहे हैं, वहां के लोग उनसे यही कह रहे हैं कि जिनको उन्होंने तीन बार जिताया था उन्होंने तो डिलिमिटेशन के बाद उन्हें छोड़कर अपना इलाका बदल लिया था, लेकिन राणा आपने कभी भी हमारा साथ नहीं छोड़ा और पिछले 15-16 सालों से बराबर हमारे सुख-दुख में शामिल रहे हैं। राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र उनकी जन्मभूमि व कर्मभूमि है और यहां की जनता का उन्हें भरपूर प्यार व स्नेह मिलता आया है। उन्होंने कहा कि वह अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए कभी भी यहां की जनता को पीठ दिखाकर किसी दूसरी जगह नहीं जाएंगे और यहां की जनता की सेवा के लिए अपनी जिंदगी  समर्पित किए रखेंगे। राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को अब यह साफ पता चल चुका है कि उनका सच्चा हितैषी कौन है और कौन इस इलाके में विकास व जन कल्याण के कारवां को आगे बढ़ा सकता है। उन्होंने कहा कि उनके दिल में इस बात की बड़ी टीस थी कि सचूही, खैरी व जंगल पंचायतों में रहने वाला उनका कोई भाई जब कई किलोमीटर का बस में सफर कर एसडीएम कार्यालय हमीरपुर में अपने काम के लिए जाता था और वहां एसडीएम के न मिल पाने के कारण उसका सारा दिन बेकार चला जाता था। उन्होंने कहा इसी टीस की बदौलत उन्होंने सुजानपुर में एसडीएम कार्यालय खुलवाने की ठानी थी। भले ही पूर्व भाजपा सरकार के समय उन्हें अपनी इस मांग को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री के हाथों जलील होना पड़ा था, लेकिन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद से उन्होंने न केवल सुजानपुर में एसडीएम कार्यालय खुलवाया, बल्कि करोड़ों रुपए की लागत से यहां मिनी सचिवालय का काम भी शुरु करवाया। राजेंद्र राणा ने कहा कि इन चुनावों में जनता यह तय करेगी कि उन्हें भाषण देने वाले और सपने दिखाने वाले लोग चाहिए या फिर विकास व जनकल्याण करवाने वाले प्रतिनिधि चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App