जीसी त्रिपाठी को नहीं मिलेगा दूसरा कार्यकाल

By: Oct 1st, 2017 12:02 am

वाराणसी— बनारस हिंदू विश्विविद्यालय (बीएचयू) ने नए कुलपति की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए शनिवार को दशहरे वाले दिन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर वीसी के लिए विज्ञापन भी डाल दिया गया है। दरअसल बीएचयू के विवादित वीसी गिरीश चंद्र त्रिपाठी का कार्यकाल दो महीने बाद 27 नवंबर को खत्म हो रहा है। ऐसे में मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) ने जीसी त्रिपाठी का कार्यकाल न बढ़ाते हुए नए वीसी के लिए विज्ञापन के आदेश दिए हैं। पिछले दिनों छात्रा के साथ छेड़खानी के बाद उपजे विरोध-प्रदर्शन के दौरान वाइस चांसलर जीसी त्रिपाठी सुर्खियों में रहे। छात्राओं की वीसी की ओर से छेड़खानी पर एक्शन और सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग थी लेकिन वीसी की धरनास्थल पर न आने की जिद के चलते प्रदर्शन जारी रहा। इसके बाद छात्राओं पर लाठीचार्ज से मामला और बिगड़ गया और हर ओर वीसी की आलोचना होने लगी। बताया जा रहा है कि एचआरडी मंत्रालय जीसी त्रिपाठी को दूसरा कार्यकाल न देते हुए बीएचयू के नए कुलपति की जल्द नियुक्ति चाहता है। खबर के मुताबिक वीसी के लिए आवेदन मिलने के बाद नामों का पैनल तैयार करने की प्रक्रिया कुछ दिनों में पूरी कर ली जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App