जेपी फैक्टरी में हमने दिलाया 30 फीसदी हक

By: Oct 31st, 2017 12:07 am

भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने विकास के मुद्दों पर कांग्रेस पर जमकर किया तीखा प्रहार

नयनादेवी – नयनादेवी हलके से भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने सोमवार को छकोह, साई-खारसी, साईब्राह्मणा, मलोथी, गरौड़, भड़ेत्तर, सायरडोभा, करोट सहित अन्य जगहों पर आयोजित नुक्कड़ सभाओं में कांग्रेस पर विकास के मुद्दों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जेपी फैक्टरी (वर्तमान में अल्ट्राटेक) ने बिलासपुर जिला को 30 फीसदी कार्य दिलाने में भाजपा सरकार का अहम योगदान रहा है। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि जब 2007 में फैक्टरी की स्थापना की गई थी, तो लोगों के हक के लिए उन्होंने आवाज बुलंद की थी और सोलन जिला के बाग्गा में लगी इस फैक्टरी में बिलासपुर जिला के लोगों को काम दिलाया था।  उन्होंने कहा कि परंपरा यह थी कि अंबुजा फैक्टरी में सोलन व शिमला जिलों को ही काम मिला था, लेकिन इस परंपरा को तोड़ते हुए कड़ी जद्दोजहद के बाद बिलासपुर जिला के लिए तीस फीसदी ढुलाई कोटा फिक्स करवाया। उस समय आपरेटरों ने हड़ताल भी की थी। उन्होंने रामलाल ठाकुर पर आरोप लगाया कि ट्रक आपरेटरों को उनका हक, तो नहीं दिलाया उल्टे बाग्गा में लंबे समय तक उन्हें परेशान ही किया। लंबित भाड़े को लेकर आपरेटर तीन माह तक आंदोलन पर बैठे रहे। अनशन किए वे भी इसमें शामिल हुए, तब कहीं जाकर कंपनी को ट्रकों के लंबित भाड़ा भुगतान करवाकर आपरेटरों को उनका हक दिलाया जा सका, लेकिन दुखद यह है कि आपरेटरों के ट्रकों को किस्तें न दिए जाने के चलते फाइनांस कंपनियां उठाकर ले गईं और उस समय रामलाल ठाकुर ने आश्वस्त किया था कि वह ट्रकों को छुड़ाकर ले आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इस अवसर पर 12 नौजवान युवाओं ने बीजेपी का दामन थामा, जिन्हें रणधीर शर्मा ने हार पहनाकर स्वागत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App