जेसीपी अटारी में बीएसएफ महिला जांबाजों का स्वागत

By: Oct 3rd, 2017 12:02 am

अमृतसर — ज्वाइंट चेक पोस्ट जेसीपी अटारी पर बार्डर सिक्योरिटी फोर्स तथा भारतीय वायुसेना की संयुक्त कैमल महिला रैली सोमवार को पहुंची। यह पहली महिला सफारी अभियान था, जिसने अकेले ही बाड़मेर राजस्थान से लेकर अटारी तक सैकड़ों सीमांत गांवों का सफर किया। पंजाब फ्रंटीयर बीएसएफ  के आईजी मुकुल गोयल ने इस ग्रुप की सभी महिला सदस्यों का स्वागत किया, वहीं निर्मल मिल्खा सिंह और शूटर अर्जुन अवार्डी हिना सिद्धू ने इन्हें सम्मानित किया। इस कैमल महिला सफारी ग्रुप ने 15 अगस्त 2017 को बाड़मेर से सफर शुरु किया और सोमवार दो अक्तूबर को जेसीपी अटारी पर समाप्त किया। रिट्रीट सेरेमनी से पहले यहां बीएसएफ की महिला जवानों तथा पुरुष जवानों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। बीएसएफ  की सहायक कमांडेंट तनुश्री पारिख भारतीय वायुसेना की स्कवार्डन लीडर अनुष्का लोमस ने किया। कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंची निर्मला मिल्खा सिंह ने कहा कि आज बहुत ही खुशी का दिन है। एक तरफ देश महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिन मना रहा है तो दूसरी तरफ अमृतसर में श्री गुरु रामदास जी के जन्मदिवस पर यहां कार्यक्रम आयोजन हो रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App