झाड़ू उठा…डट गए धूमल

By: Oct 3rd, 2017 12:07 am

हमीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री ने छेड़ा अभियान, स्वच्छता की दिलाई शपथ

newsहमीरपुर  – पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस व गांधी जयंती पर स्थानीय पंचायतवासियों के साथ मिल अपने गांव और पंचायत में सफाई अभियान चलाया। सफाई अभियान में गांव के सभी बड़े बुजुर्गों, महिलाओं, पुरुषों और खासकर युवाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सफाई अभियान के बाद प्रो. धूमल की उपस्थिति में लोगों ने स्वच्छता को जीवन शैली में अपनाने और रोजमर्रा का अभियान बनाने की शपथ ली। प्रो. धूमल ने कहा कि गांधी जयंती पर जिस प्रकार से गांववासियों और पंचायत के लोगों ने मिलकर गांव के रास्तों की सफाई की है, सही मायनों में वही स्वच्छता के प्रति ली गई शपथ का अर्थ है। उन्होंने बताया कि सब मिलकर अपना घर, अपना आसपास, अपना क्षेत्र, आस-पड़ोस, अपनी पंचायत, अपने जिला और प्रदेश को स्वच्छता अभियान के साथ जोड़कर स्वच्छ रखें। इसी परिपेक्ष्य में यह शपथ दिलाई गई है। प्रो. धूमल ने आह्वान किया कि जिस तरह आज सबने मिलकर सफाई की है, आओ उसको लगातार करें। स्वच्छता अभियान को सफल बनाएं और लगातर करते रहें, स्वच्छता अभियान केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं है, उसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। प्रो. धूमल ने विश्वास जताते हुए कहा कि मेरे गांववासी, क्षेत्रवासी, प्रदेशवासी और मेरे देशवासी सब मिलकर इस सपने को साकार करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App