टाइम फॉर चेंज योजना में अमीरात का साथ

By: Oct 25th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़  —  रोजर दुबई ने टाइम फॉर चेंज, जो कि एक धमार्थ पहल है, के साथ अमीरात एयरलाइन फाउंडेशन से सहभागिता की है, और यह दोनों मिल कर इस दिशा में पूरे विश्व में बच्चों के जीवन में सुधार लाने के लिए प्रमुख परियोजनाओं पर एक साथ कार्यरत हैं। इनमें से कुछ परियोजनाएं बांग्लादेश, भारत, फिलीपींस और दक्षिणी अफ्रीका में संचालित हो रही हैं। अमीरात एयरलाइंस फाउंडेशन के बोर्ड सदस्य एवं अमीरात के डिवीजनल सीनियर वाइस प्रेजिडेंट टैरी डेली ने इस अवसर पर कहा रोजर दुबई के साथ सहभागिता एवं महत्त्वपूर्ण समर्थन मिलने से बच्चों के जीवन में हमारे द्वारा किए जा रहे प्रयासों को और अधिक सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि आज विश्व के लाखों बच्चों की मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन की जरूरत है, ताकि उनके जीवन में सुधार आ सके। इस पहल ने एक सार्थक अंतर बना दिया है। इस टाइम फॉर चेंज पहल में शामिल है, रोजर दुबई की सबसे प्रतिष्ठित लक्जरी घडिय़ों, द एक्सकेलिबर डबल टर्बिलोन टाइटेनियम डीएलसी, जो कि एक अनूठा पीस है, की गुप्त नीलामी से प्राप्त राशि इस भागीदारी के लिए समर्पित होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App