टाटा ने सुरक्षा प्रौद्योगिकी ईएससी का किया प्रदर्शन

By: Oct 6th, 2017 12:02 am

अमृतसर    —  टाटा मोटर्स लिमिटेड ने प्राइमा और सिग्ना रेंज के ट्रकों के लिए नई सुरक्षा प्रौद्योगिकी – इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) को प्रदर्शित किया है। इसके साथ ही कंपनी ने ट्रकों और बसों के लिए ऑटोमेटिक ट्रैक्षन कंट्रोल (एटीसी) और हिल स्टार्ट ऐड (एचएसए) सुरक्षा टेक्नोलॉजी की भी पेशकश की है, जिसकी मदद से वाहन की स्थिरता और सुरक्षा बढ़ाने में मदद मिलती है और ट्रकों एवं बसों की दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। ये टेक्नोलॉजिज वाहन को स्थिरता प्रदान करने, दुर्घटना जोखिम व मरम्मत लागत घटाने तथा वाहन के अपटाइम में सुधार लाते हैं, जिसके परिणामस्वरूप वाणिज्यिक वाहनों की सड़क पर सुरक्षा और दक्षता में सुधार होता है। अपनी तरह के इस पहले प्रयास पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टाटा मोटर्स लि. के हेड-कमर्शियल व्हीकल्स, गिरीश वाघ ने कहा कि टाटा मोटर्स हमेशा से ही इनोवेशन में आगे रही है और हम अपने विशिष्ट ग्राहकों को निरंतर अनूठा अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते रहते हैं। सुरक्षा का महत्त्व हमारे लिए सर्वोपरि है और नई सुरक्षा को पेश करना हमारे उत्पादों के सुरक्षा प्रदर्शन को और सुदृढ़ बनाने की ललक को दर्शाता है और भविष्य की टेक्नोलॉजी को पेश करने के लिए कटिबद्ध हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App