टायर चोरी में एक और अरेस्ट

By: Oct 10th, 2017 12:05 am

स्वारघाट —  शनिवार देर रात उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत कुटैहला के सुन्नण गांव की संपर्क सड़क पर फोरलेन कंपनी के खड़े ट्राले के टायर चुराने के मामले में स्वारघाट पुलिस ने चोरी में संलिप्त एक और आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।  इससे पूर्व पुलिस ने टायर चोरी के इस मामले में दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ा था। इस चोरी में कुल तीन लोग संलिप्त है। एक आरोपी अभी नाबालिग है। तीनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। बता दें कि गत शनिवार देर रात स्वारघाट थाना के एएसआई राजेंद्र सिंह जब एनएच की गश्त पर थे ,तो उन्हें सुनहण गांव से फोन आया कि कुछ लोग सुनहण में एक फोरलेन कंपनी के एक ट्राले से  टायर खोल रहे हैं। सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने दो लोगों को ट्राला न. (पीबी06वी.2335) के  टायर निकालते हुए देखा। पुलिस को देखकर दोनों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए, लेकिन पुलिस ने पीछा करते हुए कुछ ही दूरी पर उन्हें धर दबोचा। पकड़े गए दोनों आरोपियों में एक आरोपी नाबालिग था, दूसरे आरोपी की पहचान सुभाष चंद गांव टाली के रूप में हुई। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने  पुलिस को बताया कि इससे पूर्व उन्होंने जकातखाना में भी टायर चोरी को अंजाम दिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App