टिकट को बाली-अनिल ने नहीं किया आवेदन

By: Oct 15th, 2017 12:05 am

कांग्रेस आज भेजेगी तीन-तीन नामों का पैनल, कल नई दिल्ली में चुनाव समिति की बैठक

शिमला— विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी रविवार को तीन-तीन नामों का पैनल दिल्ली भेजेगी। रविवार को यहां ब्लॉक व जिलों में आए आवेदनों की छंटनी के बाद तीन-तीन नाम का पैनल भेजा जाएगा, जिसके बाद सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में उन नामों पर चर्चा की जाएगी। कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन नरेश चौहान ने  बताया कि पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों का आबंटन 18 से 20 अक्तूबर के बीच करेगी। एक सवाल पर नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने टिकटों  के लिए सभी से आवेदन मांगा था। परिवहन मंत्री जीएस बाली और पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिल शर्मा ने टिकट के लिए पार्टी को आवेदन ही नहीं किया है। इनके साथ वीरभद्र सिंह और सुखविंदर सुक्खू ने भी टिकट को आवेदन नहीं किया है। पार्टी प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि पार्टी में कई सीनियर लीडर ऐसे होते हैं, जिन्हें आवेदन करने की जरूरत नहीं होती। उन्होंने कहा कि पार्टी ने टिकट आवेदन के लिए जो फीस तय की है, वह टिकट मिलने पर इन्हें भी देनी होगी। उन्होंने बताया कि सोमवार को दिल्ली में हिमाचल सदन में कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक सुबह साढ़े दस बजे होगी। इसके लिए सभी सदस्यों को फोन से सूचित कर दिया गया है, जो सोमवार को इस बैठक में उपस्थित रहेंगे। शनिवार को यहां ब्लॉक और जिला कमेटियों की बैठकें हुई हैं। ब्लॉक और जिला स्तर पर आए आवेदनों की छंटनी की गई। रविवार को ये कमेटियां ती-तीन नामों का पैनल बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज देगी। हर क्षेत्र से आने वाले पैनल को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी हाईकमान के समक्ष टिकट आबंटन के लिए प्रस्तुत करेगी। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने इलेक्शन कमेटी का गठन कर दिया है। सुखविंदर सुक्खू की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी में 15 सदस्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कमेटी में सदस्य हैं। कमेटी में आनंद शर्मा, विप्लव ठाकुर, विद्या स्टोक्स, जीएस बाली, ठाकुर सिंह भरमौरी, मुकेश अग्निहोत्री, सुधीर शर्मा, धनी राम शांडिल, हर्ष महाजन, गंगू राम मुसाफिर, हरभजन सिंह भज्जी और राम नाथ शर्मा शामिल हैं। कांग्रेस के अग्रणी संगठनों के मुखिया इस कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App