टिकट नंबर 8093 ने जीती स्कूटी

By: Oct 30th, 2017 12:05 am

धर्मशाला –  हिमाचल एवं पंजाब गोरखा एसोसिएशन का धर्मशाला में रविवार को 101वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। गोरखा भवन श्यामनगर धर्मशाला में आयोजित समारोह में नगर निगम की महापौर रजनी व्यास मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहीं। इस मौके पर रजनी व्यास ने कहा कि भारत में गोरखा संस्कृति का समृद्ध इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने अपने 100 वर्षों में गौरवमय कार्य किए हैं, जो कि निरंतर जारी हैं। उन्हें अपनी वीरता, साहस और बलिदान के लिए जाना जाता है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने 101 वें स्थापना दिवस के मौके पर अपनी ओर से एक लाख रुपए भेंट किए। इस दौरान हिमाचल एवं पंजाब गोरखा एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने बताया कि 29 अक्तूबर, 1916 को प्रथम संस्थापक कैप्टन माधो सिंह राणा ने गोरखा के संस्कृति, विकास और पहचान के लिए एसोसिएशन की स्थापना की। रविंद्र राणा ने कहा कि पिछले 101 वर्षर्ाें से 26 अध्यक्षों ने गोरखा के सांस्कृतिक विकास के लिए कार्य किया है। हालांकि अब गोरखाओं में कुछ लोग गरीबी, शोषण, अशिक्षा व असुरक्षा सहित हिंसा से जूझ रहे हैं। उक्त समस्याओं से निपटने के लिए अब एसोसिएशन को राजनीतिक पृष्ठभूमि में लाने के लिए भी कवायद शुरू कर दी गई है। इस दौरान गद्दी और नेपाली सांस्कृतिक नृत्य ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। समारोह में 8093 टिकट नंबर को प्रथम पुरस्कार स्कूटी, द्वितीय पुरस्कार 7533 एलईडी टीवी और तृतीय पुरस्कार 2682 को एंड्रायड फोन भेंट किया गया। इस मौके पर नगर निगम धर्मशाला के उपमहापौर देवेंद्र जग्गी, कपिल प्रधान, एसोसिएशन के पदाधिकारी और गणमान्य लोग विशेष रूप से मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App