टीएमसी से चार कर्मी ट्रांसफर

By: Oct 5th, 2017 12:05 am

टीएमसी —  पहले से ही बाबुओं की कमी से जूझ रहे टांडा मेडिकल कालेज को जोरदार झटका लगा है। कालेज के मिनिस्ट्रियल स्टाफ से छह और बाबुओं को पदोन्नत करके यहां से ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हें सुपरिंटेंडेंट ग्रेड-2 लगाया गया है। इनमें से चार ने नई जगहों पर ज्वाइनिंग दे दी है, जबकि दो अभी अंडर ट्रांसफर हैं। वे भी देर-सवेर यहां से चले जाएंगे। ऐसे में अब टीएमसी में 29 में से 25 बाबू ही रह गए हैं। अगर अंडर ट्रांसफर वाले भी यहां से जाते हैं, तो यहां केवल 23 क्लर्क रह जाएंगे। टांडा मेडिकल कालेज में बाबुओं की कार्यप्रणाली की बात करें, तो उनके पास मौजूदा समय में प्रिंसीपल और एमएस आफिस के अलावा लगभग 45 विभाग हैं। इनके अलावा सुपर स्पेशियलिटी अलग से। दबी जुबान में मिनिस्ट्रियल स्टाफ काम के बोझ से त्रस्त नजर आ रहा है। बताते हैं कि आईजीएमसी शिमला में मेडिकल कालेज के काम को देखने के लिए जहां 140 क्लर्क हैं, वहीं टीएमसी में अब 25 बाबू मेडिकल कालेज का पूरा काम देख रहे हैं। टांडा मेडिकल कालेज का आलम यह है कि यहां पीए का काम भी क्लर्क कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि जूनियर आफिस असिस्टेंट की जो 15 पोस्ट भरी जानी थी, वे भी नहीं भरी जा रहीं। अगर ये पोस्टें भरी जाती हैं, तो टीएमसी के मिनिस्ट्रियल स्टाफ को काफी हद तक राहत मिलेगी। उधर, इस बारे में मिनिस्ट्रियल स्टाफ के अध्यक्ष अमित करोल का कहना है कि जो 15 नए जूनियर आफिस असीस्टेंट टीएमसी में रखे जाने हैं, डायरेक्टर से अनुरोध है कि जल्द उन्हें नियुक्ति पत्र दिए जाएं। साथ ही उनका कहना है कि जो दो क्लर्क अंडर ट्रांसफर चल रहे हैं उन्हें ट्रांसफर न किया जाए, ताकि दूसरे स्टाफ पर पड़ रहे काम का बोझ न बढ़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App