टूट सकता हूं, पर झुक नहीं सकता

By: Oct 26th, 2017 12:06 am

वीरभद्र सिंह बोले; नरेंद्र मोदी भले आदमी, पर करीबियों के कहने से ले रहे गलत फैसले

सोलन, धर्मपुर— गंज बाजार में वीरभद्र सिंह केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले आदमी हैं, लेकिन उनके करीबी उन्हें गलत फैसले लेने की सलाह दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने व्यापारियों के सिर पर जीएसटी का ऐसा हथौड़ा मारा है कि वे आज बेहोश हैं। इसी प्रकार नोटबंदी से भी मार्केट अभी तक उबर नहीं पाई है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह टूट सकता है, लेकिन झुक नहीं सकता। केंद्र सरकार ने एक ही मामले की तीन एजेंसियों से मेरी जांच करवाई है। आयकर विभाग, ईडी तथा सीबीआई मेरे बैंक खातों को खंगाल रही है, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा है। मुझे बेवजह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोलन से भाजपा ने दामाद को टिकट देकर यह साबित कर दिया है कि वह परिवारों को तोड़ने का काम कर रही है। श्रीरेणुका बांध प्रभावितों के पैसे  से कुछ लोगों ने पावर ऑफ अटार्नी बनाकर टैक्स हड़प लिए, लेकिन सरकार ने पावर ऑफ अटार्नी पर जमीन का मुआवजा देने से मना कर दिया, जिसके बाद यह ध्ांधा रुका है। उन्होंने कहा कि विधायक कोई भी बने या सत्ता पर कोई भी पार्टी काबिज हो, लेकिन चुने हुए प्रतिनिधियों को जनता के बीच जाकर समस्याओं को सुनना चाहिए। भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए गलत तरीके अपनाती है, लेकिन हम उन तरीकों पर नहीं चल सकते। भाजपा के राज में राम राज्य नहीं, बल्कि रावण राज आ गया है। इस अवसर पर समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. धनीराम शांडिल ने जनता को संबोधित किया। इससे पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने धर्मपुर में भी एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

हर काम करने के लिए कहा था

वीरभद्र सिंह ने कहा कि जब वह कृष्णा मोहिनी के लिए प्रचार करने यहां आए थे तो समय बहुत कम था। प्रचार शाम पांच बजे बंद होना था। मात्र दस मिनट शेष रह गए थे। दस मिनट के भाषण में उन्होंने केवल इतना कहा कि सोलन से उम्मीदवार कृष्णा मोहिनी उनका बुलडोजर हैं तथा जो भी काम वह बोलेंगी, उसे तुरंत कर देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App