डाकघर से लें एलईडी बल्ब

By: Oct 3rd, 2017 12:10 am

प्रदेश में 18 जगह से शुरुआत, बल्ब 70-ट्यूब 220 रुपए में

newsशिमला— हिमाचल की जनता को अब डाकघरों में भी एलईडी बल्ब, ट्यूब और पंखे उपलब्ध मिलेंगे। डाक विभाग ने सोमवार को एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड के साथ करार करने के बाद प्रदेश के 18 मुख्य डाकघरों में सुविधा आरंभ कर दी है। हालांकि विभाग द्वारा पहले चरण में यह सुविधा 18 मुख्य डाकघरों में उपलब्ध करवाई जाएगी। अगर मुख्य डाकघर स्तर पर इसके सकारात्मक परिणाम सामने आते हैं, तो विभाग के सब पोस्टआफिस में भी ये सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सोमवार को शिमला जीपीओ में विभाग के चीफ पोस्टमास्टर जनरल सलीम हक द्वारा सुविधा का शुभरंभ किया गया। इस अवसर पर एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड के प्रबंधक ब्रिजेश कुमार भी मौजूद रहे। करार के बाद प्रदेश के शिमला व कुल्लू डाकघरों में मंगलवार से बल्ब, ट्यूब और पंखे मिलने शुरू हो जाएंगे, जबकि विभाग के शेष मुख्य डाकघरों में बल्ब, ट्यूब और पंखे पहुंचते ही इनकी बिक्री शुरू कर दी जाएगी। डाकघरों में एलईडी बल्ब 70 रुपए, एलईडी ट्यूब 220 रुपए और पंखा 1200 रुपए में उपलब्ध होगा। विभाग के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल सलीम हक ने कहा कि इस सेवा से जनता को उच्च गुणवत्ता के साथ-साथ सस्ते दामों पर उत्पाद उपलब्ध होंगे। पहले चरण में मुख्य डाकघरों में जनता को यह सुविधा मिलेगी। यदि इसके परिणाम सकारात्मक रहते हैं, तो विभाग के सब पोस्ट आफिसिज में भी जनता को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App